नैक के निर्धारित मापदंड के अनुसार कॉलेज में साइंस ब्लॉक का निर्माण नहीं हुआ है. कॉलेज का मुख्य भवन सहित अन्य भवनों में रंग-रोगन नहीं हुआ है. आइक्यूएसी (इंटरनल क्वालिटी एसुरेंश सेल) टीम का गठन पूरा कर लिया गया है. लेकिन, उनके लिए चेंबर का निर्माण नहीं हुआ है. रूसा के अध्यक्ष के लिए भी चेंबर नहीं बना है. लाइब्रेरी ऑटोमेशन का काम चल रहा है. बॉटनीकल गार्डन भी प्रोसेस में है. वूमेंस सेल, एंटी रैगिंग सेल, एनसीसी टीम, पूर्ववर्ती छात्र की कमेटी का गठन पूरा हो चुका है.
नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्वायत्य संस्था है. दिसंबर 2012 से पूर्व मूल्यांकन स्वैच्छिक था. लेकिन, दिसंबर 12 में भारत के संसद से एक अधिनियम पारित कर सभी कॉलेजों एवं विश्वविद्यालय के लिए मूल्यांकन कराना बंधनकारी कर दिया गया है. संस्था के मूल्यांकन के बाद ही उन्हें यूजीसी राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का अनुदान नहीं दिया जायेगा. अन्यथा यूजीसी द्वारा बाद में संस्था की मान्यता रद्द कर दी जायेगी.