19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण के लिए तैयार नहीं बाजला कॉलेज

देवघर. नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (नैक) के मापदंड पर रमा देवी बाजला महिला कॉलेज अभी खरा नहीं उतर पा रहा है. निर्धारित मापदंड के अनुसार, कॉलेज का आधारभूत मूलभूत संरचना व शैक्षणिक गतिविधि अनुकूल नहीं है. नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल की टीम ने कॉलेज प्रशासन को पत्र भेज कर अक्तूबर माह में कॉलेज […]

देवघर. नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (नैक) के मापदंड पर रमा देवी बाजला महिला कॉलेज अभी खरा नहीं उतर पा रहा है. निर्धारित मापदंड के अनुसार, कॉलेज का आधारभूत मूलभूत संरचना व शैक्षणिक गतिविधि अनुकूल नहीं है. नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल की टीम ने कॉलेज प्रशासन को पत्र भेज कर अक्तूबर माह में कॉलेज के निरीक्षण का समय दिया है. लेकिन, कॉलेज प्रशासन अक्तूबर माह में टीम का निरीक्षण कराने के लिए तैयार नहीं हैं.

नैक के निर्धारित मापदंड के अनुसार कॉलेज में साइंस ब्लॉक का निर्माण नहीं हुआ है. कॉलेज का मुख्य भवन सहित अन्य भवनों में रंग-रोगन नहीं हुआ है. आइक्यूएसी (इंटरनल क्वालिटी एसुरेंश सेल) टीम का गठन पूरा कर लिया गया है. लेकिन, उनके लिए चेंबर का निर्माण नहीं हुआ है. रूसा के अध्यक्ष के लिए भी चेंबर नहीं बना है. लाइब्रेरी ऑटोमेशन का काम चल रहा है. बॉटनीकल गार्डन भी प्रोसेस में है. वूमेंस सेल, एंटी रैगिंग सेल, एनसीसी टीम, पूर्ववर्ती छात्र की कमेटी का गठन पूरा हो चुका है.

नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्वायत्य संस्था है. दिसंबर 2012 से पूर्व मूल्यांकन स्वैच्छिक था. लेकिन, दिसंबर 12 में भारत के संसद से एक अधिनियम पारित कर सभी कॉलेजों एवं विश्वविद्यालय के लिए मूल्यांकन कराना बंधनकारी कर दिया गया है. संस्था के मूल्यांकन के बाद ही उन्हें यूजीसी राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का अनुदान नहीं दिया जायेगा. अन्यथा यूजीसी द्वारा बाद में संस्था की मान्यता रद्द कर दी जायेगी.

कहती हैं प्राचार्य
नैक के निर्धारित मापदंड के अनुसार वर्तमान में कॉलेज तैयार नहीं है. कॉलेज में साइंस ब्लॉक का निर्माण नहीं हुआ है. आइक्यूएसी की टीम एवं रूसा के अध्यक्ष के लिए चेंबर का निर्माण नहीं हुआ है. रंग रोगन भी नहीं हुआ है. सभी कार्यों को पूरा करने में कम से कम तीन से चार माह का वक्त लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें