कॉलेज स्तर के चुनाव पर रिटर्निंग ऑफिसर की पैनी नजर रहेगी. कॉलेज प्रशासन भी पूरी सक्रियता के साथ चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा चुनाव संबंधित आवश्यक कार्रवाई आरंभ किये जाने के बाद संभावित प्रत्याशी एवं विभिन्न छात्र संगठन भी रेस हो गये हैं.
चुनावी दंगल में उतरने वाले संभावित प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाने में जुट गये हैं. चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. कॉलेज प्रशासन भी मतदाताओं की सूची अपडेट करने के साथ-साथ अन्य आवश्यक औपचारिकता को जल्द से जल्द पूरा करने में जुट गये हैं.