इसके अलावे उन्होंने कहा कि तुलसीडाबर व खून गांव का मामला है. यहां के विस्थापितों को मुआवजा भुगतान के लिये डीसी को निर्देश दिया गया है. भवानीपुर गांव की पुनर्मापी कराने की बात कही. कहा कि खून गांव के विस्थापितों को वनवारीडंगाल में बसाया जायेगा. इसके लिये 84 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. पालोजोरी अंचलाधिकारी को जमीन अधिपत्य प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया गया है.
Advertisement
कोलियरी का जल्द किया जायेगा विस्तार: कृषि मंत्री
चितरा: एस पी माइंस चितरा कोलियरी व यूनियन प्रतिनिधियों के साथ कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने बैठक की. कृषि मंत्री ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन को चितरा तुलसीडाबर खदान में सेक्शन टी 22 हटाने के लिए राजीव टुडू, मुनेश्वर मरांडी को जल्द नौकरी दे. नौकरी दिये जाने पर जमीन मिल जायेगा. साथ ही छबिया मंझियाइन, […]
चितरा: एस पी माइंस चितरा कोलियरी व यूनियन प्रतिनिधियों के साथ कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने बैठक की. कृषि मंत्री ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन को चितरा तुलसीडाबर खदान में सेक्शन टी 22 हटाने के लिए राजीव टुडू, मुनेश्वर मरांडी को जल्द नौकरी दे. नौकरी दिये जाने पर जमीन मिल जायेगा. साथ ही छबिया मंझियाइन, अबोदी मंझियाइन व सहदेव टुडू की भी नौकरी क्लियर कराने का निर्देश दिया. इससे खून गांव स्थित खदान में भी खनन कार्य फिर से चालू हो जायेगा.
वनवारीडंगाल को व्यापक स्तर पर पुनर्वास स्थल बनाया जायेगा. इसके एवज में 42 नौकरियां दी जायेगी. भवानीपुर के ग्रामीण को सोनापोखर के बगल में बसाया जायेगा.
चितरा पुलिस स्टेशन को चितरा के तारा मंदिर के पास स्थानांतरित कर उस स्थान से 25 लाख टन कोयला निकाला जायेगा. इस अवसर पर कोलियरी महाप्रबंधक अनुराग कुमार, खनन महाप्रबंधक बी के सिंह, सुरक्षा पदाधिकारी यू एस तिवारी के अलावे यूनियन प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद राणा, गुरूदेव भंडारी, द्रोण सिंह, मनोज कुमार महतो, सुकुमार मंडल, मोहन सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement