मोहनपुर : थाना क्षेत्र के मनसारायकुरैवा गांव में मंगलवार को लाइन होटल संचालक राजीव यादव( 35) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. राजीव चौपामोड़ के पास एक लाईन होटल चलाता था. बताया जाता है कि राजीव ने घरेलु विवाद में आत्महत्या की. मृतक के बड़े भाई योगेन्द्र यादव ने बताया की वे कांवर लेकर सोमवार को सुलतानगंज से देवघर व घर में भी कथा पूजन की. इसी क्रम में पति-पत्नी में विवाद हुआ व उसके बाद राजीव ने आत्महत्या की.
घटना से परिजनों में मातम है. घटना की सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, मुखिया हिमांशु शेखर यादव, रंजीत प्रधान, अनिल कुमार साह, नरेश यादव, रंजीत यादव सहित कई लोगों ने परिजनों को सांत्वना दी. मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.