Advertisement
कहां है 2004 की प्राइमरी शिक्षक नियुक्ति की संचिका ?
देवघर : जिले में वर्ष 2004 में प्राइमरी शिक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति हुई थी. आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया. नियुक्त शिक्षकों का तत्काल पदस्थापन कर दिया गया. इन शिक्षकों को नियमित रूप से वेतनादि का भुगतान भी हो रहा है. लेकिन, प्राइमरी शिक्षक की नियुक्ति […]
देवघर : जिले में वर्ष 2004 में प्राइमरी शिक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति हुई थी. आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया. नियुक्त शिक्षकों का तत्काल पदस्थापन कर दिया गया. इन शिक्षकों को नियमित रूप से वेतनादि का भुगतान भी हो रहा है.
लेकिन, प्राइमरी शिक्षक की नियुक्ति से संबंधित संचिका जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में उपलब्ध है अथवा नहीं, इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के प्रधान लिपिक को भी नहीं है. कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्राइमरी शिक्षक पद पर नियुक्त शिक्षकों का शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन की जांच होना है.
ऐसे में नियुक्ति से संबंधित संचिका की खोजबीन शुरू हो गयी है. लेकिन, नियुक्ति से संबंधित संचिका कहां है. इस बारे में कार्यालय के प्रधान लिपिक सहित कर्मियों को नहीं पता है. इस क्रियाकलाप से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभाग नियुक्ति जैसी महत्वपूर्ण संचिका के प्रति कितना गंभीर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement