19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

71 हजार भक्तों ने किया जलार्पण

देवघर : जन्माष्टमी के अवसर पर बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए कांवरियों की भीड़ बढ़ गयी. बाबा मंदिर में सुबह से ही जलार्पण करने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ कांवरियों की लंबी कतार लग गयी. कतार बरमसिया चौक तक पहुंच गयी थी. जन्माष्टमी काफी शुभ तिथि मानी जाती है. इस कारण गुरुवार को […]

देवघर : जन्माष्टमी के अवसर पर बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए कांवरियों की भीड़ बढ़ गयी. बाबा मंदिर में सुबह से ही जलार्पण करने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ कांवरियों की लंबी कतार लग गयी. कतार बरमसिया चौक तक पहुंच गयी थी. जन्माष्टमी काफी शुभ तिथि मानी जाती है.
इस कारण गुरुवार को तकरीबन 71 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. मंंदिर में सुबह 5:07 बजे जलार्पण शुरू हुआ. लोग मंदिर प्रांगण के अन्य मंदिरों में भी पूजा–अर्चना करते दिखे. मंदिर में कुछ लोग तो प्रांगण में कृष्ण जन्माष्टमी से संबंधित अनुष्ठान कराया. इसके अतिरिक्त यहां आये कुछ श्रद्धालु बाबा को जलार्पण करने के बाद मंदिर प्रांगण में पुरोहितों से कृष्ण जन्माष्टमी की कथा भी सुन रहे थे. इस दौरान कांवरिये बाबा बैद्यनाथ के जयकारे के साथ साथ कृष्ण-कन्हैया का भी जय-उदघोष कर रहे थे.
जन्माष्टमी के अवसर पर 70033 श्रद्धालुओं ने प्रवेश कार्ड से स्पर्श पूजा की वहीं 1072 भक्तों ने शीघ्र दर्शनम सुविधा का लाभ उठाया. उधर, मंदिर की भीड़ और कतार व्यवस्था से डीसी अरवा राजकमल और एसपी ए विजयालक्ष्मी लगातार अधिकारियों के संपर्क में रहकर मॉनिटरिंग कर रहे थे. जबकि मेला व्यवस्था में एसडीपीओ दीपक पांडेय सहित कई अधिकारी लगे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें