17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 सीटों के आरक्षण का प्रस्ताव आयोग को भेजा

देवघर : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देवघर जिले में 23 सीटों पर सितंबर-अक्तूबर में होने वाले पंचायत उपचुनाव में सीटों का आरक्षण निर्धारित कर दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अरवा राजकमल ने 23 अगस्त को मुहर लगा दी व आयोग को रिपोर्ट भेज दी गयी. पंचायत उपचुनाव में 22 वार्ड […]

देवघर : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देवघर जिले में 23 सीटों पर सितंबर-अक्तूबर में होने वाले पंचायत उपचुनाव में सीटों का आरक्षण निर्धारित कर दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अरवा राजकमल ने 23 अगस्त को मुहर लगा दी व आयोग को रिपोर्ट भेज दी गयी. पंचायत उपचुनाव में 22 वार्ड सदस्य व एक मुखिया का पद के लिए वोट डाले जायेंगे. इन 23 सीटों में पद क्यों रिक्त रह गयी थी, इससे संबंधित रिपोर्ट आयोग को अवगत करा दिया गया है. अब आयोग से इसमें सहमति प्राप्त होगी.
यहां होंगे उपचुनाव
मुखिया: करौ प्रखंड के सिरसा पंचायत (अनारक्षित).
वार्ड सदस्य
देवघर प्रखंड : खोरीपानन वार्ड नंबर-07(एससी महिला), झिलुवाचांदडीह वार्ड नंबर-04(एससी अन्य) व वार्ड नंबर-05(एससी अन्य), सरसा वार्ड नंबर-02(एससी महिला), धरवाडीह वार्ड नंबर-06(एसटी अन्य) व पिछड़ीबाद वार्ड नंबर-08(एसटी महिला).
मोहनपुर प्रखंड : नया चितकाठ वार्ड नंबर-03(एसटी अन्य), दहीजोर वार्ड नंबर-11(एसटी अन्य) व तुम्बावेल वार्ड नंबर-09(एससी महिला).
सोनारायठाढ़ी प्रखंड : ब्रम्होत्तरा वार्ड नंबर -09(एससी अन्य) व ठाढ़ीलपरा वार्ड नंबर-12(एसटी महिला).
देवीपुर : फुलकरी वार्ड नंबर-07(एसटी अन्य), मानपुर वार्ड नंबर-13(अन्य पिछड़ा वर्ग महिला) व भोजपुर वार्ड नंबर-10(एससी महिला).
मधुपुर : सिकटिया वार्ड नंबर-11(एसटी महिला), उदयपुरा वार्ड नंबर-01(एसटी अन्य), बड़ा नारायणपुर वार्ड नंबर-04(एसटी अन्य), जमुनी वार्ड नंबर-06(एसटी अन्य) व साप्तर वार्ड नंबर-01(अनारक्षित अन्य).
मारगोमुंडा : चेतनारी वार्ड नंबर-13(एससी अन्य).
सारठ : पथरड्डा वार्ड नंबर-10(अनारक्षित अन्य) व कैराबांक वार्ड नंबर-07(अनारक्षित महिला).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें