21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में 23 सीटों पर होगा पंचायत उपचुनाव

देवघर: राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सितंबर-अक्तूबर में पंचायत उपचुनाव हाेंगे. देवघर जिले में कुल 23 सीटों पर पंचायत उपचुनाव होंगे. इसमें 22 वार्ड सदस्य व एक मुखिया का पद है. मुखिया का चुनाव करौं प्रखंड में होगा. पंचायतीराज विभाग से तैयारियां तेज कर दी गयी है. आयोग के निर्देश पर संबंधित वार्ड व […]

देवघर: राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सितंबर-अक्तूबर में पंचायत उपचुनाव हाेंगे. देवघर जिले में कुल 23 सीटों पर पंचायत उपचुनाव होंगे. इसमें 22 वार्ड सदस्य व एक मुखिया का पद है. मुखिया का चुनाव करौं प्रखंड में होगा. पंचायतीराज विभाग से तैयारियां तेज कर दी गयी है.

आयोग के निर्देश पर संबंधित वार्ड व पंचायत में मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. चार अगस्त को मतदाता सूची मुद्रित करायी जायेगी. पांच अगस्त को आयोग के पास मतदाता सूची का दावा-आपत्ति पत्र भेज दिया जायेगा. प्रखंड कार्यालय से संबंधित वार्ड व पंचायत के आरक्षण संबंधित रिपोर्ट मांगी गयी है. इसमें वैसी रिपोर्ट भी मांगी गयी है, जहां सीट आरक्षित हाेने के बाद भी उस वार्ड व पंचायत में संबंधित आरक्षण की एक भी आबादी नहीं है.

आयोग से ऐसे मामलों में मार्गदर्शन मांगा जायेगा. आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण होते ही आयोग से नोमिनेशन, वोटिंग व मतगणना की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें