28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्देश: इसीआइ के सचिव केएन भर ने की मतदाता सूची की समीक्षा, कहा 30 सितंबर से पहले अपडेट करें सूची

देवघर : इलेक्शन कमीशन अॉफ इंडिया के सचिव सह राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धिकरण कार्यक्रम के झारखंड प्रभारी केएन भर मंगलवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने देवघर सर्किट हाउस में डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सहित निर्वाचन शाखा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में इसीआइ सचिव ने मतदाता सूची शुद्धिकरण की प्रगति की समीक्षा की. […]

देवघर : इलेक्शन कमीशन अॉफ इंडिया के सचिव सह राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धिकरण कार्यक्रम के झारखंड प्रभारी केएन भर मंगलवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने देवघर सर्किट हाउस में डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सहित निर्वाचन शाखा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक में इसीआइ सचिव ने मतदाता सूची शुद्धिकरण की प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि श्रावणी मेला के कारण देवघर में शुद्धिकरण का काम थोड़ा पीछे हुआ. निर्देश दिया गया है कि 30 सितंबर तक ड्राफ्ट तैयार कर लें. मतदाता सूची की सारी अशुद्धियों को दूर कर लें ताकि एक जनवरी 2017 को क्वालिफाइंग डेट में देवघर अपडेट हो जाये. डीसी ने उन्हें अाश्वासन दिया है कि वे समय सीमा के अंदर मतदाता सूची को अपडेट कर लेंगे.

शुद्धिकरण कार्य में झारखंड पीछे था, इसलिए दौरा : सचिव श्री भर ने कहा कि झारखंड में मतदाता शुद्धिकरण का काम काफी पीछे चल रहा था. कई जिले में काम काफी धीमा चल रहा था. अब काम में तेजी आयी है. इसलिए उनका दौरा झारखंड के विभिन्न जिले में हुआ है. उन्होंने कहा कि हर हाल में सभी जिले को इस काम को टाइम फ्रेम के अंदर पूरा करना है.
समय पर हो जायेगा डाटा अपलोड : डीसी
डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि देवघर जिले में भी मतदाता सूची शुद्धिकरण काम तेजी से हो रहा है. लेकिन डाटा बेस अपलोड नहीं हुआ है. इसे अपलोड करने में तेजी लाया जायेगा. कई जगहों पर फोटो मिसिंग है, लगभग 15 प्रतिशत मतदाताओं का फोटो मिसिंग हो रहा है. इसे अविलंब दुरुस्त कर लिया जायेगा. बहुत सारा डाटाबेस तैयार हुआ है, उसमें कुछ त्रुटियां दिख रही है. इसलिए सूची को रेंडम चेक करने की जरूरत है. समय सीमा के अंदर मतदाता सूची का शुद्धिकरण करके इसे अपलोड कर दिया जायेगा. बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें