मुख्य सचिव व शिक्षा सचिव ने स्कूलों में शिक्षकों व छात्रों की नियमित उपस्थिति सुधारने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जिले में खराब प्रदर्शन करने वाले 200 एसएमसी (स्कूल प्रबंध समिति) का पुनर्गठन व न्यूनतम से भी कम उपस्थिति वाले 33 प्राइमरी स्कूलों का अविलंब नजदीक के स्कूलों में विलय करें. बच्चों के भविष्य को देखते हुए ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या शून्य करने का निर्देश दिया. स्कूल प्रबंध समिति को मजबूत बनाने के लिए मुखिया व स्थानीय जनप्रतिनियों को समिति से जोड़ने की बात कही. कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में पैसों की कमी नहीं है, जनप्रतिनिधि जुड़ेंगे तो विद्यालय का समुचित विकास भी होगा.
जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा व जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह को निर्देश दिया कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ योजना के सफल संचालन के लिए बीइइओ, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी के नाम 10 से 15 विद्यालय आवंटित करें. नियमित रूप से विद्यालय का निरीक्षण करायें. साथ ही निरीक्षण नोट तैयार कर विभाग को नियमित रूप से भेजें. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित जिला शिक्षा अधीक्षक आदि उपस्थित थे.