घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि प्रिंस रविवार की देर रात अपने मित्र का जन्मदिन मनाने के बाद दिल्ली स्थित अपना आवास बाइक से लौट रहा था. तभी रास्ते में सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में ही उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के क्रम में प्रिंस की मौत हो गयी. प्रिंस दिल्ली में एमबीए कर रहा था.
बेटे की मौत की खबर सुनकर जिप अध्यक्ष रीता देवी रह रहकर बदहवास हो रही है. भाजपा नेता पिता अशोक राय का भी रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं कृषि मंत्री भी सदमे में थे. समर्थक व आसपास के ग्रामीण परिजनों को सांत्वना दे रहे थे.