Advertisement
वंशावली व जमीन का मूल्यांकन शुरू
देवघर: देवीपुर प्रखंड के हुसैनाबाद में करीब दो हजार एकड़ जमीन पर अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट स्थापित करने के लिए जमीन अधिग्रहण की पहली प्रक्रिया शुरू हो गयी है. चार हजार मेगावाट के लिए हुसैनाबाद समेत आसपास के कई गांवोें में जमीन चिह्नित की गयी है. इस पावर प्लांट के लिए 1600 एकड़ रैयती व […]
देवघर: देवीपुर प्रखंड के हुसैनाबाद में करीब दो हजार एकड़ जमीन पर अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट स्थापित करने के लिए जमीन अधिग्रहण की पहली प्रक्रिया शुरू हो गयी है. चार हजार मेगावाट के लिए हुसैनाबाद समेत आसपास के कई गांवोें में जमीन चिह्नित की गयी है. इस पावर प्लांट के लिए 1600 एकड़ रैयती व 400 एकड़ सरकारी भूमि चिह्नित की गयी है.
भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के तहत सरकार ने पावर प्लांट में जमीन देने वाले रैयतों व इस क्षेत्र का मूल्यांकन करने के लिए मुंबई की कंपनी एएफसी इंडिया लिमिटेड को अधिकृत किया है. कंपनी की ओर से सोशल इंपैक्ट असेसमेंट किया जा रहा है. इसमें रैयतों की आजीविका, रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं आदि जरूरतों का मूल्यांकन किया जा रहा है. कंपनी को छह माह के अंदर मूल्यांकन कर रिपोर्ट सौंपने है. इस रिपोर्ट के आधार पर लोगों की जरूरतों के अनुसार पुनर्वास पैकेज तैयार होगा व सुविधा दी जायेगी. जमीन के रैयतों की वंशावली भी तैयार करने को कहा गया है. इसके आधार पर प्रक्रिया के तहत कई मौजा के रैयत अपना-अपना वंशावली भी तैयार करने में जुटे हैं.
वंशावली प्रस्तुत किये जाने के बाद जारी होगी नोटिस : रैयतों द्वारा वंशवाली प्रस्तुत किये जाने के बाद भू-अर्जन विभाग से रैयतों को जमीन अधिग्रहण की नोटिस होगी व जमीन की प्रकृति के अनुसार मुआवजा राशि तय की जायेगी. एएफसी इंडिया लि द्वारा तीन माह का मूल्याकंन कार्य पूर्ण किया जा चुका है. अगले तीन माह में मूल्यांकन पूर्ण होते ही नोटिस की प्रक्रिया चालू होगी. अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट में हुसैनाबाद, समलापुर, राहबाद, झुंडी, बिरहा कठ्ठा आदि माैजा की जमीन का अधिग्रहण होगा.
कहते हैं अधिकारी
सोशल इंपैक्ट असेसमेंट के लिए मुंबई की कंपनी एएफसी इंडिया लिमिटेड को अधिकृत किया गया है. इसमें रैयतों की जीविका, रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं की जरुरतों का मूल्यांकन किया जा रहा है. एसेसमेंट पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट प्राप्त किया जायेगा. रैयत अपना वंशावली भी तैयार कर रहे हैं, समय पर वंशावली मांगी जायेगी.
– राधेश्याम प्रसाद, भू-अर्जन पदाधिकारी, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement