वे वहां का जायजा लेकर देवघर नगर निगम क्षेत्र में उसी मॉडल को अमलीजामा पहनायेंगे. वार्ड पार्षद आशीष झा उर्फ कन्हैया ने बताया कि उन्हें निगम से सूचना दी गयी है.
इसमें आशीष झा के अलावा पार्षद रवि राउत, मिथिलेश चरण, मृत्युंजय, वशिष्ठ नारायण के नाम शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की योजना है. इसमें प्रांत के सभी निगम व निकाय से चयनित जनप्रतिनिधि जायेंगे. सरकार की अच्छी योजना है. देश के अन्य विकसित प्रांतों की व्यवस्था को अपनाना चाहिए. पार्षद श्री झा ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि वहां से कुछ चीजों को लाकर देवघर नगर निगम में लागू करवा सकें.