पारा शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न
सारठ बाजार. : मध्य विद्यालय, सारठ बीआरसी में झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की बैठक प्रमोद कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में पारा शिक्षक संघ का पुनर्गठन किया गया. सर्वसम्मति से शशिकांत मिश्रा को अध्यक्ष एवं परशुराम सिंह को सचिव चुना गया.
वहीं प्रखंड कमेटी व जिला प्रतिनिधि का भी चुनाव किया गया. नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि संघ द्वारा जो दायित्व दिया गया है, उसका निर्वहन करूंगा. प्रखंड स्तर पर पारा शिक्षकों की परेशानियों को दूर करने की दिशा में पहल की जायेगी. रोहित कुमार यादव को उपाध्यक्ष, अशोक मिश्रा को संगठन मंत्री, तैयब अंसारी को कोषाध्यक्ष, सुनील कुमार भैया को संयुक्त सचिव, जितेन्द्र कुमार सह कोषाध्यक्ष चुना गया. इस अवसर पर संतोष सिंह, मुन्नी झा, रामकिशोर पंडित, प्रकाश कापडी, जयप्रकाश झा, गणेश रवानी, शिशुपाल महरा, मुक्तार अंसारी, अजीत तिवारी, बद्री सिंह, रहमुदीन अंसारी, बासुदेव मंडल, मनोरथ भोक्ता, विश्वनाथ पंडित, उमेश राय समेत प्राय: सभी पारा शिक्षक मौजूद थे.