देवघर: शुक्रवार सरेशाम करनीबाग देवान बाबा गली के समीप निवासी रंजीत कुमार पर चार युवकों द्वारा जानलेवा हमला किये जाने के मामले में कुंडा थाने में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है. मामले में सखुआ जंगल की तरफ रहने वाले गौरव राय सहित अनु, सोनू व राधे को आरोपित बनाया जा रहा है. नगर पुलिस […]
देवघर: शुक्रवार सरेशाम करनीबाग देवान बाबा गली के समीप निवासी रंजीत कुमार पर चार युवकों द्वारा जानलेवा हमला किये जाने के मामले में कुंडा थाने में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है. मामले में सखुआ जंगल की तरफ रहने वाले गौरव राय सहित अनु, सोनू व राधे को आरोपित बनाया जा रहा है. नगर पुलिस द्वारा लिया बयान कुंडा थाना पहुंच गया है.
उसी आधार पर कुंडा थाना की पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है. बयान में आरोप लगाया गया है कि आरोपितों ने चाकू व पिस्तौल की बट से जानलेवा हमला कर जख्मी किया है.
वहीं आरोपितों पर मोबाइल व रुपया छिनतई का भी आरोप लगाया गया है. समाचार लिखे जाने तक कुंडा थाना की पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.