जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार परिवर्तन टीम का गठन किया जायेगा. जिलास्तर पर गठित परिवर्तन दल के अध्यक्ष डीसी एवं सचिव जिला शिक्षा अधीक्षक होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी सदस्य होंगे.
इसके अलावा तीन स्टेट रिसोर्स पर्सन, दो-दो बीआरपी व सीआरपी एवं एक एनजीओ प्रतिनिधि सदस्य होंगे. प्रखंडस्तर पर गठित परिवर्तन दल के अध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सचिव प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी होंगे. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन, दो-दो बीआरप व सीआरपी एवं एनजीओ प्रतिनिधि सदस्य होंगे.