जुर्माने की राशि नहीं देने पर एक माह की सामान्य कारावास की सजा अलग से काटनी होगी. मृतका के आश्रित को विक्टिम कंपनसेशन के तहत एक लाख रुपये देने का आदेश दिया जो डालसा के माध्यम से मुहैया कराया जायेगा. आरोपित सोनारायठाढ़ी थाना के बारा गांव के रहने वाले हैं. इन तीनों के विरूद्ध दहेज के लिए सरिता देवी की हत्या का आरोप है. यह मामला जसीडीह थाना के करमाटांड़ गांव निवासी बलराम वर्मा के बयान पर दर्ज हुआ था.
प्राथमिकी में उल्लेख है कि आरोपित राजू वर्मा के साथ सरिता देवी की शादी हुई थी जिसकी मौत झुलसने से हो गयी थी. आरोपितों के विरूद्ध दहेज के चलते हत्या करने का आरोप दर्ज हुआ था. अभियोजन पक्ष से ब्रह्मदेव पांडेय व बचाव पक्ष से रवींद्र मंडल थे.