मालूम हाे कि बाबा मंदिर का पट खुलने समय कांवरियों की कतार सरकार भवन के पार तक थी. दिन भर कांवरियों के अागमन के बाद कतार शाम पांच बजे तक बीएड कॉलेज परिसर तक सीमट गयी.
उसके बाद देर शाम से आये कांवरियों को सीधे नेहरु पार्क से मंदिर भेजने की व्यवस्था को चालू कर दिया. कतार में लगे कांवरिये एक से दो घंटे में सुलभ जलार्पण कर लौट रहे थे. जलार्पण के लिए सोमवार देर रात से ही कांवरिये कतार में लगे हुए थे.