नगर पुलिस के सहयोग से कानपुर कोतवाली थाना कांड संख्या 614/15 के आरोपित जटाही निवासी रिंकेश कुमार वर्णवाल के घर की खोज की, किंतु कुछ पता नहीं चल सका. इसके अलावा कानपुर कोतवाली थाना कांड संख्या 175/15 के आरोपित बड़ा नोखिल पुनासी निवासी कविता देवी, कांड संख्या 452/15 के आरोपित केंदुआटांड़ निवासी कमली मंडलाइन, 420/15 के आरोपित अमर कुमार सिंह व 265/15 के आरोपित बड़ा छपरा माधवपुर निवासी बाबुजा अंसारी के नाम का भी नोटिस इन पुलिसकर्मियों के पास है. समाचार लिखे जाने तक इन पुलिसकर्मियों को आरोपितों के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लग सकी है.
Advertisement
साइबर आरोपितों पर नोटिस लेकर पहुंची यूपी पुलिस
देवघर : यूपी अंतर्गत कानपुर कोतवाली थाना की पुलिस साइबर आरोपितों के खिलाफ नोटिस लेकर देवघर पहुंची है. मिली जानकारी के मुताबिक, पांच मामलों के आरोपिताें के खिलाफ कानपुर कोतवाली थाना के पुलिसकर्मी आदर्श सिंह व विजय कुमार नोटिस तामिला कराने आये हैं. नगर पुलिस के सहयोग से कानपुर कोतवाली थाना कांड संख्या 614/15 के […]
देवघर : यूपी अंतर्गत कानपुर कोतवाली थाना की पुलिस साइबर आरोपितों के खिलाफ नोटिस लेकर देवघर पहुंची है. मिली जानकारी के मुताबिक, पांच मामलों के आरोपिताें के खिलाफ कानपुर कोतवाली थाना के पुलिसकर्मी आदर्श सिंह व विजय कुमार नोटिस तामिला कराने आये हैं.
नगर पुलिस के सहयोग से कानपुर कोतवाली थाना कांड संख्या 614/15 के आरोपित जटाही निवासी रिंकेश कुमार वर्णवाल के घर की खोज की, किंतु कुछ पता नहीं चल सका. इसके अलावा कानपुर कोतवाली थाना कांड संख्या 175/15 के आरोपित बड़ा नोखिल पुनासी निवासी कविता देवी, कांड संख्या 452/15 के आरोपित केंदुआटांड़ निवासी कमली मंडलाइन, 420/15 के आरोपित अमर कुमार सिंह व 265/15 के आरोपित बड़ा छपरा माधवपुर निवासी बाबुजा अंसारी के नाम का भी नोटिस इन पुलिसकर्मियों के पास है. समाचार लिखे जाने तक इन पुलिसकर्मियों को आरोपितों के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लग सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement