दिन के लगभग 10.30 बजे कांवरियों का हुजूम बरमसिया चौक पर जमा होना शुरू हो गया, जिसे कड़ी धूप में कंट्रोल करना पुलिस पदाधिकारियों के लिए मुश्किल साबित होने लगा. वहीं दूसरी अोर चौक पर कांवरियों की भीड़ जमा हो जाने से दोनों अोर से वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गयी. वाहनों की शोर व कांवरियों के आगे बढ़ने की चाहत से परिस्थिति बिगड़ने लगी.
यह नजारा देख डीएसपी दीपक कुमार ने बीएड कॉलेज, तिवारी चौक व मानसिंही पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से संपर्क साधा व स्पाइरल का प्रयोग कर कतार को आगे बढ़ाते हुए भीड़ को नियंत्रित करने की बात कही. इसके कुछ ही देर बाद जब कतार कुछ आगे बढ़ना शुरू किया तो बरमसिया चौक पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार, विजय मंडल समेत अन्य पदाधिकारियों ने भीड़ को नियंत्रित किया. लगभग एक से डेढ़ घंटे की मश्क्कत के बाद भीड़ पूरी तरह से नियंत्रित हुई. दोपहर एक बजे के बाद जब भीड़ नियंत्रित हो गयी तो कांवरियों को आगे बढ़ाने का सिलसिला तेजी से चलता ही रहा. संध्या पांच बजे कांवरियों का फ्लो जब कम हुआ तो प्रशासन व चौक पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों ने राहत की सांस ली.