1.13 लाख कांवरियों ने चढ़ाया जल
Advertisement
रविवार को भी श्रद्धालुओं की रही भीड़
1.13 लाख कांवरियों ने चढ़ाया जल देवघर : बाबाधाम में श्रावणी मेले पर कांवरियों की भीड़ बढ़ने लगी है. दूसरे रविवार के जलार्पण के लिए शनिवार को देर रात से ही लंबी कतार लग गयी थी. जिला प्रशासन से मिले आंकड़े के मुताबिक प्रवेश कार्ड लेकर 1.13 लाख शिव भक्तों ने जलार्पण किया. जिसमें से […]
देवघर : बाबाधाम में श्रावणी मेले पर कांवरियों की भीड़ बढ़ने लगी है. दूसरे रविवार के जलार्पण के लिए शनिवार को देर रात से ही लंबी कतार लग गयी थी. जिला प्रशासन से मिले आंकड़े के मुताबिक प्रवेश कार्ड लेकर 1.13 लाख शिव भक्तों ने जलार्पण किया. जिसमें से दुम्मा प्रवेश कार्ड काउंटर से 66850, बाघमारा काउंटर से 17636, दो मोबाइल काउंटर से 14218 और बीएड कॉलेज से 15029 प्रवेश कार्ड निर्गत हुए. सुबह तो भीड़ थी ही, दोपहर बाद से भी कांवरियों की भीड़ बढ़ने लगी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच भक्तों ने
1.13 लाख कांवरियों ने…
कतारबद्ध होकर अरघा के माध्यम से भोले नाथ पर जलार्पण कर मंगल कामना की. वहीं रविवार को उमड़ी भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक व पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे. एसपी ए विजयालक्ष्मी ने मोटरसाइकिल से रूट लाइनिंग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया. वहीं डीसी अरवा राजकमल ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की. लोगों की मानें तो दूसरी सोमवारी को शिवरात्रि व त्रियोदशी तिथि होने की वजह से काफी भीड़ होने की संभावना है. इसलिए मंदिर प्रशासन भी दूसरी सोमवारी के लिए मुस्तैद है.
शनिवार रात से ही लग गयी थी लंबी कतार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement