21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर जिला नियोजन कार्यालय में एसीबी की कार्रवाई, 40 हजार घूस लेते हेड क्लर्क गिरफ्तार

देवघर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) धनबाद की टीम ने बुधवार को देवघर जिला नियोजन कार्यालय में छापेमारी कर मुख्य लिपिक(बड़ा बाबू) ज्योति प्रकाश लाल को 40 हजार घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान प्राथमिकी अभियुक्त जिला श्रम अधीक्षक सह जिला नियोजन पदाधिकारी, देवघर कौशल विकास पदाधिकारी राहुल कुमार नहीं मिले. एसीबी […]

देवघर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) धनबाद की टीम ने बुधवार को देवघर जिला नियोजन कार्यालय में छापेमारी कर मुख्य लिपिक(बड़ा बाबू) ज्योति प्रकाश लाल को 40 हजार घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान प्राथमिकी अभियुक्त जिला श्रम अधीक्षक सह जिला नियोजन पदाधिकारी, देवघर कौशल विकास पदाधिकारी राहुल कुमार नहीं मिले. एसीबी उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
क्या था मामला : नेशनल इंस्टीच्यूट अॉफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट नामक संस्था के संचालक श्यामाकांत साहनी ने एसीबी को लिखित आवेदन देकर सूचना दी थी कि उनकी संस्था को झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग द्वारा महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देने का काम दिया है. प्रशिक्षण कार्य की अवधि के चार महीने बीत चुके हैं. उक्त अवधि की बकाये रकम के लिए जिला श्रम अधीक्षक सह जिला कौशल विभाग पदाधिकारी सह जिला नियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार ने भुगतान राशि का 30 % कमीशन घूस के रूप में मांग रहे थे.

लेकिन संस्था के संचालक श्री साहनी घूस नहीं देना चाहते थे. एसीबी ने जब उक्त आवेदन का सत्यापन कराया तो घूस मांगने की बात सही पाया. संचालक की लिखित शिकायत व सत्यापनकर्ता के प्रतिवेदन के आधार पर एसीबी थाना, धनबाद में कांड संख्या 01/16 दिनांक 26.7. 16 दर्ज किया. इसके बाद एसीबी धनबाद की टीम ने छापेमारी कर नियोजन पदाधिकारी व बड़ा बाबू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. आवेदन में इस बात का भी जिक्र है कि जिला श्रम अधीक्षक राहुल कुमार देवघर सहित अन्य चार जिलों के नियोजन कार्य प्रभारी पदाधिकारी भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें