27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबाधाम का महात्म्य बता रही अमन की डॉक्यूमेंट्री

देवघर :कई टेलीविजन धारावाहिक व हिंदी-भोजपुरी फिल्मों में सहायक निर्देशक का काम कर चुके देवघर के युवा फिल्मकार अमन झा की डॉक्यूमेंट्री फिल्म- ‘बैद्यनाथधाम : द लैंड ऑफ लॉर्ड शिवा’ इन दिनों मेला क्षेत्र में भक्तों को खूब भा रही है. करीब एक घंटे की इस फिल्म में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के इतिहास, इससे जुड़े […]

देवघर :कई टेलीविजन धारावाहिक व हिंदी-भोजपुरी फिल्मों में सहायक निर्देशक का काम कर चुके देवघर के युवा फिल्मकार अमन झा की डॉक्यूमेंट्री फिल्म- ‘बैद्यनाथधाम : द लैंड ऑफ लॉर्ड शिवा’ इन दिनों मेला क्षेत्र में भक्तों को खूब भा रही है. करीब एक घंटे की इस फिल्म में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के इतिहास, इससे जुड़े हुए धार्मिक व आध्यात्मिक महात्म्य को खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है. निर्देशक अमन ने न सिर्फ बैद्यनाथ मंदिर की परंपरा, आस्था, पूजा पद्धति का बखूबी चित्रण किया है, बल्कि लोक कहानियों और पौराणिक मान्यताओं काे रेखांकित कर फिल्म को रोचक बना दिया है.

बाबा मंदिर में होने वाले पूजा अनुष्ठान, मंदिर परिसर में अनवरत चलने वाले भक्ति-विधान काे कैमरामैन ने बहुत खूबसूरती से कैमरे में कैद किया है. इस लिहाज से फिल्म कलात्मक भी बन पड़ी है. फिल्म के अगले हिस्से में देवघर के इतिहास, पहचान से जुड़े हुए तमाम केंद्रों को भी शामिल किया गया है. इनमें शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल, बैद्यनाथ के अलावा अन्य प्रसिद्ध मंदिर आदि शामिल है. यही कारण है कि पीआरडी इन दिनों शिवगंगा, मंदिर आदि जगहों पर लगे स्क्रीन के अलावा चलंत वैन के स्क्रीन के जरिये भक्तों को यह फिल्म दिखा रहा है.

मुंबई में रहने वाले 27 वर्षीय अमन की प्रतिभा काफी आस जगाती है. मास कम्युनिकेशन में स्नातक करने के बाद वे लगातार फिल्म निर्माण व निर्देशन में सक्रिय हैं. इस फिल्म में पुष्पराज गूंजन ने बेहतरीन कैमरा वर्क किया है, जबकि अविनाश ठाकुर का व्वाइस ओवर और संगीत भी सराहनीय है. रमाशंकर जजबाड़े और अविनाश गौरव ने फिल्म के निर्माण में रचनात्मक योगदान दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें