28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैद्यनाथ मंदिर में दिखे दयाशंकर, पत्नी स्वाति की सेहत के लिए की प्रार्थना

देवघर : बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ विवादस्पद बयान देने के कारण राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में चल रहे यूपी भाजपा निष्कासित यूपी प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह बाबा बैद्यनाथ मंदिर व बासुकीनाथ मंदिर पहुंचे.दयाशंकर सिंह ने शनिवार को शाम पांच बजे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद बासुकीनाथ रवाना हो गये. बासुकिनाथ में […]

देवघर : बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ विवादस्पद बयान देने के कारण राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में चल रहे यूपी भाजपा निष्कासित यूपी प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह बाबा बैद्यनाथ मंदिर व बासुकीनाथ मंदिर पहुंचे.दयाशंकर सिंह ने शनिवार को शाम पांच बजे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद बासुकीनाथ रवाना हो गये.

बासुकिनाथ में पूजा-अर्चना करने के बाद वे सड़क मार्ग से देवघर होते हुए यूपी निकल गये. दयाशंकर सिंह करीब एक घंटे तक देवघर में रुके. यूपी से बाय रोड आने के बाददयाशंकर सिंह मंदिर मोड़ पर अपना वाहन खड़ा कर बाबा बैद्यनाथ मंदिर गये. वहां उनके तीर्थ पुरोहित सुनील मिश्रा ने पूजा-अर्चना करायी.

पत्नी स्वाती सिंह की सेहत के लिए की प्रार्थना
दयाशंकरसिंह पवित्र सावन महीने में भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम में देश और यूपी की तरक्की की कामना की. साथ ही लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी स्वाति सिंह के स्वस्थ होने और बसपा प्रमुख मायावती को सदबुद्धि देने की भी प्रार्थना की.

मेरठ कोर्ट में 8 अगस्त को होगी सुनवाई
गौरतलब है कि मेरठ के एसीजेएम कोर्ट में उनके खिलाफ केस दर्ज करने के लिए एक याचिका दायर की गयी है. याचिका पर संज्ञान लेते हुए आगामी 8 तारीख को सुनवाई के लिए तारीख तय की गयी है. कोर्ट में आईपीसी की 292, 294 और 500 (महिला का अपमान, अश्लील टिप्पणी करना और मानहानि) के तहत मुकदमा दर्ज कराने के लिए याचिका दायर की गयी है.

गिरफ्तारी मेंअबतक नाकाम रही है यूपी पुलिस
मायावती के खिलाफ अपशब्द कहकर मुसीबत में आने वाले नेता दयाशंकर सिंह को गिरफ्तार करने में यूपी पुलिस अब तक नाकाम रही है. पुलिस ने उनके खिलाफ कोर्ट से गैरजमानती वारंट हासिल कर लिया है. वहीं गिरफ्तारी से बचने के लिए दयाशंकर ने भी कोर्ट में अर्जी लगायी है.

बिहार में दयाशंकर पर केस दर्ज
हाजीपुर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं पार्टी के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह पर एससी अत्याचार एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सीजेएम के आदेश पर मंगलवार को एससी-एसटी थाने में यह प्राथमिकी दर्ज की गयी. यूपी में मायावती पर अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में दाखिल परिवाद पत्र के आलोक में कोर्ट ने अमित शाह व भाजपा के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया था. यह परिवाद पत्र 22 जुलाई को राजद नेता बालेंद्र दास ने दायर किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें