27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक के धक्के से एसडीओ के दोनों पैर टूटे

देवघर : सदर एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता कांवरिया रूट लाइनिंग का भ्रमण करने के बाद आंबेडकर चौक पहुंचे. इसी बीच गाड़ी से उतरते ही उन्हें एक बुलेट सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वो दूर जा गिरे. घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गये. विभागीय कर्मियों व पुलिस […]

देवघर : सदर एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता कांवरिया रूट लाइनिंग का भ्रमण करने के बाद आंबेडकर चौक पहुंचे. इसी बीच गाड़ी से उतरते ही उन्हें एक बुलेट सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वो दूर जा गिरे. घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गये. विभागीय कर्मियों व पुलिस कर्मियों की मदद से उन्हें फौरन सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

जहां अॉन डयूटी चिकित्सक व अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ ने प्राथमिक उपचार के बाद उनका एक्स-रे कराया गया. डीएस डॉ सीके शाही के अनुसार एसडीओ के दोनों जांघ की हड्डी फ्रैक्चर दिख रहा है.

धक्का मारने वाला बाइक सवार गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना से पूर्व रात के लगभग 10.15 बजे रूट लाइनिंग का निरीक्षण करने के बाद एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता अपने आवास की अोर लौट रहे थे. उसी क्रम में आंबेडकर चौक व सिंचाई कॉलोनी के बीच चार लड़के आपस में झगड़ते दिखे. यह नजारा देख एसडीअो अपने वाहन चालक को रोक कर जैसे ही उतरे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे बुलेट सवार दिनेश गुप्ता ने सीधे उनके शरीर पर धक्का मार दिया. इस घटना में एसडीअो थोड़ी दूर जा गिरे.

चालक बी टुडु, बॉडीगार्ड एसके झा व आदेशपाल जुलेश महरा ने उन्हें सहारा देकर उठाना चाहा, मगर वे उठ नहीं पा रहे थे. फिर उन लोगों ने एसडीपीअो समेत अन्य पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी. इस दौरान बुलेट सवार दिनेश गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुलेट समेत नगर थाना ले आयी है. फिलहाल पुलिस घटना की जानकारी ले रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें