देवघर : श्रावणी मेला की पहली सोमवार पर बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक के लिए कांवरियों की भीड़ अहले सुबह ही सिंघवा होते हुए चमारीडीह तक पहुंच गयी थी. रूट लाइनिंग में महिला-पुरुषों के साथ बच्चों की भीड़ देखते ही बन रही थी. कांवरिया हाथ में गंगाजल लिए बाबा का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. सिंघवा का पहाड़ी इलाका भी कांवरियों को आकर्षित कर रहा था. सुबह का खुशनुमा मौसम व प्रशासनिक व्यवस्था की वजह से कांवरियों की कतार तेजी से आगे बढ़ रही थी. प्रत्येक प्वाइंट पर कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रैफ सहित जैप आदि के जवान पूरे मुस्तैदी के साथ जुटे रहे.
Advertisement
10 किमी लंबी लगी कतार
देवघर : श्रावणी मेला की पहली सोमवार पर बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक के लिए कांवरियों की भीड़ अहले सुबह ही सिंघवा होते हुए चमारीडीह तक पहुंच गयी थी. रूट लाइनिंग में महिला-पुरुषों के साथ बच्चों की भीड़ देखते ही बन रही थी. कांवरिया हाथ में गंगाजल लिए बाबा का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे […]
पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी बेलाबगान दुर्गाबाड़ी मोड़ पर कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगातार जवानों को निर्देश दे रहीं थी. एसपी टेल प्वाइंट सिंघवा भी गयी. साथ में एसडीपीओ दीपक पांडेय भी ड्यूटी पर जमे रहे. सिविल एसडीओ सुधीर गुप्ता बाइक पर सवार होकर रूट लाइनिंग का मॉनटरिंग करते नजर आये. मिश्राज रेसिडेंसियल स्कूल से लेकर नंदन पहाड़ के समीप तक कांवरियों की भीड़ रह-रह कर उमड़ती रही. दबाव की वजह से कांवरियों कभी-कभी एक दूसरे के आगे धकेलने की कोशिश कर रहे थे. वहीं पुलिस बल के हस्तक्षेप के बाद कांवरिया शांत हुए. नंदन पहाड़ व नंदन पहाड़ तालाब सहित कुमोदिनी घोष रोड, बरमसिया आदि प्वाइंट पर कांवरियों की कतार जलाभिषेक के लिए धीरे-धीरे बढ़ती रही. दोपहर बाद दबाव कम हुआ, तो प्रशासनिक पदाधिकारी सहित पुलिस के जवानों ने राहत की सांस ली.
घरों से निकल कर लोगों ने की कांवरियों की सेवा
रूट लाइनिंग सिंघवा सहित दुर्गाबाड़ी, बेलाबगान, कुमोदिनी घोष रोड, बरमसिया में लोग अपने-अपने घरों से निकल कर कांवरियों की सेवा करते नजर आये. कोई पानी से कांवरियों के पैर पखार रहा था, तो कोई पेयजल बांट रहा था. कांवरियों के बीच फल वितरण भी किया जा रहा था. सेवा कार्य में महिलाएं व बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement