28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में देर रात बार के समीप हंगामा

देवघर: नगर थानांतर्गत रामरतन बक्शी रोड में रिटेल काउंटर सह बार के समीप देर रात में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान बार के सामने घर पर रोड़ेबाजी भी की गयी. उक्त घर वाले समेत आसपास के लोगों का आरोप है कि हमलावरों ने उनलोगों पर फायरिंग भी की है. घटना की सूचना मिलते ही नगर […]

देवघर: नगर थानांतर्गत रामरतन बक्शी रोड में रिटेल काउंटर सह बार के समीप देर रात में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान बार के सामने घर पर रोड़ेबाजी भी की गयी. उक्त घर वाले समेत आसपास के लोगों का आरोप है कि हमलावरों ने उनलोगों पर फायरिंग भी की है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी एसके महतो सहित एएसआइ राजेश प्रसाद, रविंद्र सिंह रात्रि गश्ती दल, सिटी पेट्रोलिंग व टाइगर मोबाइल जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुटे हैं.

सामने के घर वाले के अनुसार रात के करीब 10:30 बजे उक्त बार से शराब पीकर निकले कुछ युवकों ने उनके घर के समीप आकर गाली-गलौज शुरु कर दिया. इसका प्रतिरोध किये तो बार वाले उन युवकों के ही समर्थन में आ गये. इसके बाद आसपास के लोग एकजुट हुए तो वे सभी भाग खड़े हुए. करीब एक-डेढ़ घंटे बाद दर्जनों की संख्या में वे लोग पहुंचे और उनलोगों के घर पर रोड़ेबाजी शुरु कर दी. जो सामने मिले उनके साथ मारपीट भी की.

इस दौरान हमलावरों ने एक वृद्ध महिला के साथ भी मारपीट की. हो-हंगामा सुनकर सामने दो होटलों में ठहरे यात्री सहित होटल मालिक व स्टाफ भी आ गये. इसके बाद सभी हमलावर फायरिंग करते हुए भाग निकले.

सामने घर वालों का कहना है कि पुलिस के पहुंचने के बाद भी बार वाले अंदर में ही जमे थे. घरवालों का यह भी कहना था कि बीच मुहल्ले में बजरंगबली मंदिर के बगल में बार खोला गया है. मई में उनलोगों ने डीसी, एसपी, एसडीओ समेत उत्पाद विभाग रांची को भी पत्राचार कर बार बंद कराने की मांग की थी. बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि इस संबंध में पुलिस फायरिंग की बात को गलत बता रही है. पुलिस का कहना है कि खोखा आदि कुछ घटनास्थल से नहीं मिले हैं. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें