Advertisement
जल, जंगल व जमीन जीने का आधार, करें रक्षा
मधुपुर: प्रखंड कार्यालय परिसर में देवघर वन प्रमंडल द्वारा 67वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने परिसर में पौधारोपण कर की. इस अवसर पर विभिन्न अतिथियों द्वारा परिसर में 20 पौधे लगाये गये. इसके उपरांत प्रखंड सभागार में आयोजित महोत्सव को मंत्री ने संबोधित किया. श्री […]
मधुपुर: प्रखंड कार्यालय परिसर में देवघर वन प्रमंडल द्वारा 67वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने परिसर में पौधारोपण कर की. इस अवसर पर विभिन्न अतिथियों द्वारा परिसर में 20 पौधे लगाये गये. इसके उपरांत प्रखंड सभागार में आयोजित महोत्सव को मंत्री ने संबोधित किया.
श्री पलिवार ने कहा कि जल, जंगल, जमीन हमारे जीने का आधार है. इसके बिना जीवन संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने 33 प्रतिशत भूमि पर वन क्षेत्र का मानक तय किया है. लेकिन राज्य में अभी 30 प्रतिशत क्षेत्र में ही वन है और देवघर जिले में सिर्फ 9.6 प्रतिशत इलाके में वन है, जो केंद्र के मानक से काफी पिछे है. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में 82 प्रतिशत तक वन है. श्री पलिवार ने बच्चे के जन्मदिन व पूर्वजों के याद में पांच-पांच पौधे लगाने का सूझाव दिया. इस अवसर पर उन्होंने पौधा लगाने की भी शपथ लाेगों को दिलवायी. ये थे मौजूद: गौतम डालमिया, कंतलाल शर्मा, मनोज सिंह, दीना नाथ सिंह, सचिन रवानी, अवनी भूषण, बिनु यादव, मुखिया राजु यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
पौधारोपण अभियान में विभाग करेगा मदद: डीएफओ
डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने कहा कि पेड़ों को कटने से बचाएं और अधिक मात्रा में लोग पौधारोपण करें. उन्होंने कहा कि उनका विभाग किसी को भी एक एकड़ या अधिक निजी जमीन में पौधारोपण पर सहयोग करेगा. वे लोग चहारदिवारी वाले सभी विद्यालय, चौड़ीकरण किये गये सड़क में पौधारोपण करायेगी. कहा कि मधुपुर में मुख्य सड़कों के किनारे 600 महगुनी, शीशम, गुलमोहर व सागवान के पौधे लगवाएगी.
इन्होंने भी संबोधित कर पौधारोपण की अपील की
कार्यक्रम को एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, कार्यपालक दंडाधिकारी राजेंद्र गुप्ता, समाज सेवी अरविंद कुमार, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, अधीर चंद्र भैया, किशोर दास, प्रकाश सिंह, वन क्षेत्र पदाधिकारी महादेव रजक, कस्तुरबा विद्यालय के वार्डन करूणा राय, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अवध भैया, मुखिया सुशील सिंह, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष नवल किशोर राय आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement