देवघर: श्रावणी मेला ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य जांच कराने हेतु एसपी द्वारा सिविल सर्जन को पत्र लिखा गया है. जिक्र है कि श्रावणी मेला ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों के आवासन स्थलों पर मेडिकल टीम भेज कर स्वास्थ्य जांच करायी जाय. खास कर पुलिसकर्मियों का मलेरिया जांच करायी जाय.
श्रावणी मेला ड्यूटी पर आये पुलिसकर्मी खुले में रह रहे हैं. ऐसे में बारिश के मौसम में मच्छरों का भी प्रकोप है, इसलिए मलेरिया से बचाव हेतु उन सबका स्वास्थ्य जांच आवश्यक है ताकि अगर किसी को प्रभाव हो तो समय पर इलाज भी करायी जा सके. हालांकि एसपी की मांग पर जिला वीबीडी कार्यालय द्वारा मलेरिया रोधी क्लोरोक्वीन टेबलेट की पांच हजार गोलियां भेजी गयी है.
अगर कहीं पुलिसकर्मियों को मलेरिया आदि हो तो उक्त दवा दी जा सके. इस बावत पूछे जाने पर जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि क्लोरोक्वीन पांच हजार टेबलेट पुलिस कार्यालय को भेजी गयी है. वहीं पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ एससी झा ने बताया कि पुलिस आवासन स्थलों पर मलेरिया जांच कराने से संबंधित पत्र प्राप्त हुआ है.