22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ लाख लूट की घटना गलत निकली

देवघर. वीआइपी चौक के समीप रहने वाले एक व्यक्ति से आठ लाख की लूट की घटना गलत निकली. अखबारों में खबर छपने के बाद मामले की सत्यता की जांच के लिए पुलिस ने उस व्यक्ति से भी संपर्क किया व बैंक से भी जानकारी ली लेकिन घटना की पुष्टि कहीं से नहीं हुई. पुलिस ने […]

देवघर. वीआइपी चौक के समीप रहने वाले एक व्यक्ति से आठ लाख की लूट की घटना गलत निकली. अखबारों में खबर छपने के बाद मामले की सत्यता की जांच के लिए पुलिस ने उस व्यक्ति से भी संपर्क किया व बैंक से भी जानकारी ली लेकिन घटना की पुष्टि कहीं से नहीं हुई. पुलिस ने घटना के संबंध में वीआइपी चौक के आसपास के लोगों से पूछताछ की.

पुलिस उस व्यक्ति तक भी पहुंची, मगर उसने इस प्रकार की घटना से इनकार किया. पुलिस इसके बाद समीप के बैंक भी पहुंची, मगर वहां से भी मामले में किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं हो सकी. इस तरह लूट की घटना पूरी तरह से फॉल्स निकली.

शहर में चुस्त-दुरुस्त है सुरक्षा व्यवस्था
अभी शहर में श्रावणी मेला को लेकर चौक-चौबंद व्यवस्था है. 10 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों को शहर के अलावा, कांवरिया पथ व मेला क्षेत्र में डयूटी में लगाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था की पूरी मॉनिटरिंग जिले के वरीय पदाधिकारी कर रहे हैं. जिस तरह से शहर की किलेबंदी की गयी है, ऐसे में किसी भी अपराधी के लिए अपराध करके निकल जाना नामुमकिन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें