Advertisement
बोल बम से गूंज रही बाबानगरी
देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दूसरे दिन भीड़ में अपेक्षाकृत कमी रही. गुरुवार को तकरीबन 30 हजार कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण किया. सभी कांवरिये एक्सेस कार्ड (प्रवेश कार्ड) लेकर कतारबद्ध होकर बोल बम के जयघोष के साथ जलार्पण कर रहे थे. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. पुलिस व प्रशासन […]
देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दूसरे दिन भीड़ में अपेक्षाकृत कमी रही. गुरुवार को तकरीबन 30 हजार कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण किया. सभी कांवरिये एक्सेस कार्ड (प्रवेश कार्ड) लेकर कतारबद्ध होकर बोल बम के जयघोष के साथ जलार्पण कर रहे थे. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. पुलिस व प्रशासन की तरफ से चुस्त व्यवस्था में श्रद्धालुओं ने सुगम जलार्पण किया. अहले सुबह भीड़ अधिक थी, लेकिन दिन के 10 बजे के बाद से ही भक्तों की कतार खत्म हो गयी. उसके बाद आये कांवरिये को सीधे नेहरु पार्क से अंदर प्रवेश करते हुए फुट ओवर ब्रिज, संस्कार मंडप होते हुए गर्भगृह में प्रवेश कराया गया.
सावन के दूसरे दिन मंदिर का पट अपने निर्धारित समय सुबह 03:05 बजे खुला. करीब 20 मिनट तक पुरोहित समाज की ओर से कांचा जला चढ़ाने की परंपरा के बाद पुरोहित विनोद झा ने बाबा बैद्यनाथ की सरकारी पूजा संपन्न करायी. सरकारी पूजा होते ही अरघा लगा दिया गया है. उसके बाद आम भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. वहीं रैफ के अधिकारियों व जवान ने भक्तों को कतारबद्ध कराकर अरघा सिस्टम से जलार्पण कराना शुरू कर दिया.
भीड़ कम होने की वजह के बारे में जानकारों की मानें तो महीने का अंतिम सप्ताह हाेने की वजह से नौकरी पेशा लाेगों को अभी वेतन का इंतजार है. वेतन मिलते ही लोग कांवर लेकर बाबाधाम की ओर निकलेंगे. सूत्रों की मानें तो रविवार से भीड़ बढ़ने की संभावना है. दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री दयाल दास बघेल ने शीघ्र दर्शनम कूपन के जरिए बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया. उधर, दूसरे दिन भी मेला व्यवस्था और जलार्पण व्यवस्था की मॉनिटरिंग में डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी, डीडीसी मीना ठाकुर, एसडीओ सुधीर गुप्ता, एसडीपीओ दीपक पांडेय सहित कई अधिकारी लगे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement