देवघर एक्सचेंज के जुड़ने के बाद बीएसएनएल के टेक्नीशियन गोड्डा एक्सचेंज को जोड़ने का काम होगा. उसके बाद चरणबद्ध तरीके से दुमका से साहिबगंज व पाकुड़ अौर जामताड़ा एक्सचेंज को जोड़ने का काम होगा. रेल टेल सेवा कनेक्ट होने के बाद एक्सचेंज दो तरह के नेटवर्क से जुड़ जायेगा.
अब फाइबर केबुल कट जाने के बाद भी बीएसएनएल सेवा बहाल रहेगी. इस बाबत रांची स्थित बीएसएनएल के वरीय पदाधिकारियों ने पहल करते हुए संताल परगना के एक्सचेंज को रेल टेल सेवा से जोड़ने का फैसला किया है. इस सेवा के जुड़ने के बाद बीएसएनएल सेवा बेहतर हो जायेगी. रेल टेल कनेक्ट होने के बाद बीएसएनएल का फाइबर केबुल कटने के बाद भी मोबाइल नेटवर्क व लैंड लाइन सेवा बरकरार रहेगी.