27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब रेल टेल से कनेक्ट होगा बीएसएनएल का नेटवर्क

देवघर :संताल परगना के बीएसएनएल उपभोक्ताअों को अब नेटवर्क गुल होने की समस्या से निजात मिल सकेगा, क्योंकि अब जल्द ही बीएसएनएल का दुमका एसएसए रेल टेल सेवा से जुड़ जायेगा. इसके लिए नेटवर्क कनेक्टीविटी का काम तेजी से चल रहा है. इस संबंध में बीएसएनएल के डीइ, दुमका केके सिंह ने बताया कि पहले […]

देवघर :संताल परगना के बीएसएनएल उपभोक्ताअों को अब नेटवर्क गुल होने की समस्या से निजात मिल सकेगा, क्योंकि अब जल्द ही बीएसएनएल का दुमका एसएसए रेल टेल सेवा से जुड़ जायेगा. इसके लिए नेटवर्क कनेक्टीविटी का काम तेजी से चल रहा है. इस संबंध में बीएसएनएल के डीइ, दुमका केके सिंह ने बताया कि पहले चरण में धनबाद से रेल टेल सेवा के जरिये देवघर स्थित नंदन पहाड़ एक्सचेंज को जोड़ने का काम तेजी से किया जा रहा है. एक से दो दिनों में रेल टेल सेवा से जुड़ते ही केबुल कटने के बाद भी नेटवर्क गुल नहीं होगा. जबकि दूसरे चरण में दुमका एक्सचेंज को जोड़ने का काम होगा.

देवघर एक्सचेंज के जुड़ने के बाद बीएसएनएल के टेक्नीशियन गोड्डा एक्सचेंज को जोड़ने का काम होगा. उसके बाद चरणबद्ध तरीके से दुमका से साहिबगंज व पाकुड़ अौर जामताड़ा एक्सचेंज को जोड़ने का काम होगा. रेल टेल सेवा कनेक्ट होने के बाद एक्सचेंज दो तरह के नेटवर्क से जुड़ जायेगा.

अब फाइबर केबुल कट जाने के बाद भी बीएसएनएल सेवा बहाल रहेगी. इस बाबत रांची स्थित बीएसएनएल के वरीय पदाधिकारियों ने पहल करते हुए संताल परगना के एक्सचेंज को रेल टेल सेवा से जोड़ने का फैसला किया है. इस सेवा के जुड़ने के बाद बीएसएनएल सेवा बेहतर हो जायेगी. रेल टेल कनेक्ट होने के बाद बीएसएनएल का फाइबर केबुल कटने के बाद भी मोबाइल नेटवर्क व लैंड लाइन सेवा बरकरार रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें