विशेष कैंप में प्राथमिकता के आधार पर सभी सीआरपी, बीआरपी, पारा शिक्षक, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के कर्मियों को आधार पंजीयन कराना अनिवार्य होगा. झारखंड शिक्षा परियोजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है.
प्रखंड पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वो आधार पंजीयन की जानकारी विद्यार्थियों एवं प्रखंड के कर्मियों को दें. साथ ही कैंप के लिए बुनियादी जरूरत मसलन बिजली, जेनरेटर पानी आदि का इंतजाम करायें. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा है कि जिले में आधार पंजीकरण का कार्य काफी धीमा है. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विशेष कैंप के माध्यम से सबों का आधार पंजीयन कराना सुनिश्चित करें.