27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएस टीम ने किया मॉक ड्रील

टावर चौक से आरंभ कर मंदिर प्रांगण, आसपास व अन्य स्थलों पर किया अभ्यास किसी भी अनहोनी से निबटने के लिए एटीएस है तैयार देवघर : श्रावणी मेला 2016 में क्राउड मैनेजमेंट का विशेष ख्याल रख कर पुलिस-प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गयी है. मेला के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी से निबटने के लिये […]

टावर चौक से आरंभ कर मंदिर प्रांगण, आसपास व अन्य स्थलों पर किया अभ्यास
किसी भी अनहोनी से निबटने के लिए एटीएस है तैयार
देवघर : श्रावणी मेला 2016 में क्राउड मैनेजमेंट का विशेष ख्याल रख कर पुलिस-प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गयी है. मेला के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी से निबटने के लिये इस वर्ष पुलिस-प्रशासन ने बंदोबस्त किया है.
अन्य वर्षों की अपेक्षा इस साल बहुत अधिक पुलिस-फोर्स को ड्यूटी में लगाया गया है. इसी मद्देनजर एटीएस एसपी धनंजय सिहं के नेतृत्व में पैतलीस सदस्यों वाली पलाटून के दो टीम बना कर बाबा मंदिर के आस पास के अलावा मंदिर के सभी गेटों के साथ बाबा मंदिर के मुख्य द्वार सिंह दरवाजा के समीप पंडा धर्मरक्षिणी सभा कार्यालय में मॉक ड्रील किया गया. पहले टीम का नेतृत्व एटीएस एसआइ गणेश चंद्र पान व दूसरी टीम का नेतृत्व एसआइ संतोष कुमार कर रहे थे.
एटीएस टीम का अभ्यास टावर चौक से आरंभ हुआ, जो मंदिर समेत आसपास इलाकों से होते हुए बैद्यनाथ लेन, चक्रवर्ती लेन होते हुए लक्ष्मीपुर चौक के समीप निकला. उसके उपरांत टीम द्वारा मान सरोवर, शिवगंगा व नेहरु पार्क में भी मॉक ड्रील का आयोजन किया गया. इस बाबत तैयारी का जायजा लेने देवघर पहुंचे संताल प्रक्षेत्र के डीआइजी डीबी शर्मा ने बताया कि एटीएस की तैनाती सामान्य बल के रुप में की जा रही है. टीम को स्थल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने के लिये नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें