28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी एकाउंट से करोड़ों का लेनदेन !

आइसीआइसीआइ बैंक का मामला. थाने में दी गयी लिखित शिकायत देवघर : नगर थाना क्षेत्र के छतीसी मुहल्ला निवासी उदय कुमार राव के नाम से आइसीआइसीआइ बैंक की देवघर शाखा में खोले गये एकाउंट से करोड़ों के फर्जी ट्रांजेक्शन किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में आयकर विभाग से जब उदय को […]

आइसीआइसीआइ बैंक का मामला. थाने में दी गयी लिखित शिकायत
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के छतीसी मुहल्ला निवासी उदय कुमार राव के नाम से आइसीआइसीआइ बैंक की देवघर शाखा में खोले गये एकाउंट से करोड़ों के फर्जी ट्रांजेक्शन किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में आयकर विभाग से जब उदय को नाेटिस मिला तब उसे मामले की जानकारी हुई. आयकर की पहली नोटिस को उसने हल्के से लिया था, किंतु जब पुन: रिमाइंडर मिला तब स्थानीय आयकर कार्यालय पहुंचा. वहां जानकारी हुई कि उसके नाम से आइसीआइसीआइ बैंक में संचालित खाते से 24 अक्तूबर 2011 में 5,40000 रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ था. कार्यालय में यह पता चला कि वर्ष 2013 तक उसके खाते में करीब सवा लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हो चुका है. आयकर विभाग से पहला नोटिस उसे 04.01.2016 को मिला था. पुन: उसे दूसरी नोटिस 08.06.2016 को मिला, तब उसने गंभीरता से लिया.
इसके बाद उसने पहली जुलाई 2016 को आइसीआइसीआइ बैंक की स्थानीय शाखा में पहुंच कर इस संबंध में शिकायत दी. बैंक से पता चला कि उसके आइडी से 16.05.2011 को एकाउंट खोला गया है, जिस पर उसकी फोटो के जगह दूसरे का फोटो है. वहीं एकाउंट में लगे आइडी, पेन कार्ड उसके नाम का है. उसकी मां के नाम में गायत्री देवी लिखा था, जो गलत है. उदय ने बताया कि उसकी मां का नाम ललिता देवी है. इस संबंध में उसने थाने में पहुंच कर एक शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. उसका आरोप है कि बैंक पदाधिकारियों व कर्मियों की मिली भगत से उसके नाम का फर्जी खाता अज्ञात व्यक्ति द्वारा खोलवाया गया, जिससे काफी लेन-देन भी किया गया है.
उसका दावा है कि आइसीआइसीआइ बैंक की शाखा में उसने अब तक कोई खाता नहीं खुलवाया है. उसके नाम से संचालित हो रहे फर्जी खाते की अब तक बैंक द्वारा भी जांच कर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. इस संबंध में पक्ष लेने के लिये आइसीआइसीआइ बैंक की शाखा में जाने पर प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि वे मीडिया से बात करने के लिये अधिकृत नहीं हैं. उन्होंने बैंक के कॉरपोरेट कम्यूनिकेशंस मैनेजर कोलकाता संग्राम दास से बात कराया. कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस मैनेजर ने एक घंटे बाद कॉल कर पक्ष देने का समय लिया, किंतु दोबारा उनका कोई कॉल नहीं आया.
पहले भी फर्जी एकाउंट से हुआ था करोड़ों ट्रांजेक्शन
बड़ा बाजार की छात्रा मनीषा जोशी के नाम भी आइसीआइसीआइ बैंक में फर्जी खाता खोल कर करोड़ों के ट्रांजेक्शन किया गया है. इस मामले को लेकर बैंक प्रबंधक द्वारा ही प्राथमिकी नगर थाने में कुछ माह पूर्व दर्ज करायी गयी थी. मामले में बैंक के ही दो पूर्व अधिकारी व कर्मियों को आरोपित बनाया गया है. अनुसंधान में पुलिस को एकाउंट ऑपरेट करने वाले व्यक्ति का पता भी चला था. बावजूद अब तक पुलिस द्वारा किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें