Advertisement
साइबर कांड की छानबीन में पहुंची यूपी व दिल्ली पुलिस
देवघर : साइबर कांड की पड़ताल में यूपी व दिल्ली पुलिस की टीम गुरुवार को देवघर पहुंची. मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की टीम सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के चंदना काली मंदिर के समीप निवासी एक युवक को खोज रही थी. पहले दिल्ली पुलिस की टीम नगर थाना पहुंची. नगर थाने से दिल्ली पुलिस की […]
देवघर : साइबर कांड की पड़ताल में यूपी व दिल्ली पुलिस की टीम गुरुवार को देवघर पहुंची. मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की टीम सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के चंदना काली मंदिर के समीप निवासी एक युवक को खोज रही थी. पहले दिल्ली पुलिस की टीम नगर थाना पहुंची. नगर थाने से दिल्ली पुलिस की टीम को जानकारी मिलने के बाद सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के लिये रवाना हो गयी. दिल्ली पुलिस टीम ने बताया कि मामला साइबर आरोप का है.
उधर दूसरे मामले में यूपी के श्यामली जिले के थाना भवन थाना के एएसआइ पवन सिंह के नेतृत्व में दो सदस्यीय पुलिस टीम यहां साइबर आरोपित को खोजने आयी है. एएसआइ सिंह ने बताया कि बैंक खाते से पैसा उड़ाने का मामला है. पैसा उड़ाने के मामले में प्रयुक्त मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपित की खोज में यहां पहुंचे. उक्त मोबाइल नंबर के धारक सलोनाटांड़ निवासी मनोज कुमार के नाम पर यूपी के श्यामली के एसीजेएम-3 के कोर्ट से वारंट निर्गत है. उसी आधार पर वे लोग आरोपित की गिरफ्तारी के लिये पहुंचे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement