18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्ट्रेशन प्लांट का काम बंद, मेले में शिवगंगा नहीं होगा निर्मल

विभागीय कार्रवाई के लिए सीइओ ने लिखा पत्र देवघर : श्रावणी मेले से पहले शिवगंगा के पानी को निर्मल बनाने की योजना इस वर्ष पूरी नहीं हो पायेगी. ऐसे में भक्तों को शिवगंगा के गंदे पानी में ही स्नान करना पड़ेगा. तमाम दावों के बाद भी शिवगंगा के पानी को साफ बनाने के लिए लगाया […]

विभागीय कार्रवाई के लिए सीइओ ने लिखा पत्र
देवघर : श्रावणी मेले से पहले शिवगंगा के पानी को निर्मल बनाने की योजना इस वर्ष पूरी नहीं हो पायेगी. ऐसे में भक्तों को शिवगंगा के गंदे पानी में ही स्नान करना पड़ेगा. तमाम दावों के बाद भी शिवगंगा के पानी को साफ बनाने के लिए लगाया जा रहा फिल्ट्रेशन प्लांट का काम निर्धारित समय के बाद भी पूरा नहीं हो सका है.
ओजोन रिसर्च एंड एप्लीकेसंस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बनाये जा रहे शिवगंगा फिल्ट्रेशन प्लांट निर्माण कार्य अब बंद कर दिया गया है. कंपनी के कर्मियों की मानें तो बुधवार को ही निगम के अभियंता ने काम बंद करने का आदेश दिया. उसके बाद से काम बंद है. इधर, समय पर काम पूरा नहीं करने को लेकर कंपनी पर आगे की कार्रवाई के लिए निगम के सीइओ संजय कुमार सिंह ने नगर विकास विभाग को अनुशंसित पत्र भेज दिया है. बताते चलें कि शिवगंगा काे साफ करने की चिरलंबित मांग को पूरा करने के लिए लगभग 11 करोड़ की लागत से ओजोन कंपनी को फिल्ट्रेशन प्लांट लगाने का काम दिया गया था.
कंपनी ने धरातल का काम लगभग पूरा कर मशीन बैठाने का काम शुरू कर दिया था. इसमें एक ओर शिवगंगा से बारी-बारी से चार टंकी में पानी आयेगा. वहां से फिल्टर होकर बारी-बारी से अन्य चार पानी टंकी से गुजरते हुए पुन: शिवगंगा में पानी चला जाता. दो टंकी ही लगाया गया है. पिछले दो माह के दौरान डीसी अरवा राजकमल व सीइओ संजय कुमार सिंह ने समय पर काम पूरा करने की चेतावनी भी दी, बावजूद काम पूरा नहीं हो सका.
क्या कहते हैं सीइओ
सीइओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी का काम काफी धीमी गति से चल रहा था. बार-बार चेतावनी देने के बाद भी कंपनी गंभीर नहीं हुई. इसी का नतीजा है कि समय पर काम पूरा नहीं किया जा सका. विभाग को अग्रतर कार्रवाई के लिए लिख दिया गया है. शिवगंगा पूर्वी तट का सड़क भी पाइप बिछाने के नाम पर खराब कर दी गयी है. कंपनी को सख्त हिदायत देने के बाद सड़क मरम्मत की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें