Advertisement
घरों में दौड़ा करंट, पांच जख्मी जल गये लाखों के उपकरण
बड़ा हादसा टला. रिफ्यूजी कॉलोनी में टूटा 11 हजार केवी का तार देवघर : नगर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी मुहल्ले में बुधवार को बिजली का तार टूट कर गिरने से घरों के करंट दौड़ गयी. इससे मुहल्ले में अफरातफरी मच गयी. करंट से तीन लोग जख्मी हो गये तथा लाखों के बिजली के उपकरण […]
बड़ा हादसा टला. रिफ्यूजी कॉलोनी में टूटा 11 हजार केवी का तार
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी मुहल्ले में बुधवार को बिजली का तार टूट कर गिरने से घरों के करंट दौड़ गयी. इससे मुहल्ले में अफरातफरी मच गयी. करंट से तीन लोग जख्मी हो गये तथा लाखों के बिजली के उपकरण जल कर खाक हो गये. हालांकि बड़ा हादसा टल गया. इधर, घटना के बाद कई मुहल्लों में घंटो बिजली बाधित रही. बिजली का तार टूट कर गिरने की घटना के बाद श्रावणी मेले से पहले लगातार हो रहे बिजली मेंटेनेंस पर भी सवाल उठने लगे हैं.
मुहल्लेवासियों ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब सात बजे मुहल्ले के बीचों-बीच स्थित ट्रांसफार्मर से कुंडा क्षेत्र की दिशा में जाने वाले 11 हजार केवी का तार टूट कर 440 वोल्ट की तार पर गिर गया. इसके बाद तेज आवाज के साथ तार टूटने वाली जगह से तथा ट्रांसफॉर्मर से आग व धुआं निकलने लगा. इसके बाद मुहल्ले की बिजली गुल हो गयी. यह नजारा देख मुहल्ले के कुछ लोग ट्रांसफार्मर के समीप पहुंचे.
तार टूट कर गिरने के कुछ देर बाद पुन: लाइन हो गया चालू
मुहल्लेवासी मदन कुमार ने बताया कि तार टूट कर गिरने के कुछ मिनट के बाद एक बार फिर से बिजली चालू हो गयी. इससे बिजली के तारों से निकलने वाले आवाज के साथ आग निकलने लगी. देखते ही देखते घरों में लगे बिजली उपकरण एलइडी टीवी, फ्रीज, पंखा, बल्ब, बिजली का मीटर आदि जल गये. यह नजारा मुहल्ले के लगभग 20 घरों में देखने को मिला.
किसी के हाथ जले, तो किसी के पैर
जमीन पर गिरी बिजली की तार की वजह से घरों की दीवारों में करंट दौड़ गया. इस दौरान मुहल्ला निवासी सुमित्रा देवी, रीता देवी व रूपा कुमारी करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घर में लगे बिजली उपकरणों के संपर्क में आने से किसी का हाथ जल गया, तो किसी के पेट में छाला पड़ गया तो किसी का पैर जल गया. जबकि स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही छोटी बच्ची लवली के साथ-साथ मुहल्ले के पप्पु यादव भी करंट चल रहे दीवार के संपर्क में आने से चोटिल हो गया. मुहल्लेवासी अभिषेक, मोहन, दिनेश समेत अन्य ने बताया कि भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि बिजली विभाग की गलती की वजह से बड़ा हादसा होते-होते रह गया.
एक सप्ताह पूर्व भी टूटा था तार
मुहल्लेवासी शोभा देवी का कहना है कि एक सप्ताह पहले पिछले बुधवार को भी इसी ट्रासंफाॅर्मर व पोल से बिजली का तार टूटा था. विभागीय पदाधिकारी के निर्देश पर मिस्त्री भी पहुंचे थे. आनन-फानन में तार जोड़कर वे चल दिये. यदि उसी दिन ठीक ढंग से मरम्मत होती, तो आज ये हादसा नहीं होता.
घटना में मुहल्ले के जिन घरों में बिजली के उपकरण जल गये हैं, उन घरों के लोगों ने अपने बिजली उपकरण की सूची तैयार कर मुआवजा दिये जाने की मांग की है. इधर, विभाग की मानें तो इस तरह के केस में मुआवजा नहीं मिलता है. विशेष परिस्थिति में मेंटेनेंस फंड का उपयोग कर उन्हें मदद की जाती है.
कहते हैं पदाधिकारी
11 हजार का तार 440 वोल्ट तार पर टूट कर गिर जाने से यह घटना हुई. शाम में टूटे तार को जोड़ कर रिफ्यूजी कॉलोनी में लाइन चालू कर दिया गया है. मुहल्लेवासियों की मांग है कि उनका लाइन कुंडा फीडर से हटाकर बैजनाथपुर एक नंबर फीडर से जोड़ दिया जाये. इसके लिए कल सुबह से मैटेरियल गिरा कर लाइन बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
– शेखर सुमन, सहायक विद्युत अभियंता, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement