Advertisement
सदर अस्पताल के आइसीयू में मशीनों का इंस्टालेशन जल्द
देवघर : श्रावणी मेला को देखते हुए सदर अस्पताल में जल्द ही आइसीयू चालू हो जायेगी. नवनिर्मित आइसीयू वार्ड में नौ अलग-अलग प्रकार की मशीनों को एक से दो दिनों के अंदर इंस्टाॅल किया जायेगा. सदर अस्पताल के दंडाधिकारी असीम सिन्हा ने बताया कि आइसीयू यूनिट में लगने वाली सभी मशीनें आ चुकी हैं, जिसे […]
देवघर : श्रावणी मेला को देखते हुए सदर अस्पताल में जल्द ही आइसीयू चालू हो जायेगी. नवनिर्मित आइसीयू वार्ड में नौ अलग-अलग प्रकार की मशीनों को एक से दो दिनों के अंदर इंस्टाॅल किया जायेगा.
सदर अस्पताल के दंडाधिकारी असीम सिन्हा ने बताया कि आइसीयू यूनिट में लगने वाली सभी मशीनें आ चुकी हैं, जिसे मेला शुरू होने से पहले टेक्नीशियन इंस्टॉल कर देंगे. वार्ड में दो सीरिंज पंप, अॉक्सीजन कांस्ट्रेटर दो, इसीयू यूनिट दो, पेसेंट मॉनिटर एक, वेंटिलेटर दो, डिफिबीलेटर एक, सक्शन मशीन दो, पेंशेंट बेड पांच अौर पांच बेड साइड लॉकर मंगवाया गया है. इन सभी मशीनों का सेटअप करने के बाद वार्ड चालू कर दिया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि सांसद, विधायक व डीसी ने पिछले दिनों आइसीयू वार्ड का उदघाटन किया था. जबकि वार्ड में मशीनें इंस्टॉल नहीं हो पायी थी. इस बीच दो दिन पूर्व डीसी सदर अस्पताल के अौचक निरीक्षण को पहुंच गये. जहां वार्ड का नजारा देख सिविल सर्जन, डीएस व अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ काफी नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द आइसीयू सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement