27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा मालिक राजेश व चालक पर प्राथमिकी दर्ज

देवघर: जिला परिवहन पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मू के प्रतिवेदन पर हाइवा वाहन (जेएच 10 एएल 3851) मालिक कृष्णापुरी निवासी राजेश कुमार उर्फ राजेश सिंह व चालक के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले में गिरफ्तार हाइवा वाहन चालक बिहार अंतर्गत जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी संजय यादव […]

देवघर: जिला परिवहन पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मू के प्रतिवेदन पर हाइवा वाहन (जेएच 10 एएल 3851) मालिक कृष्णापुरी निवासी राजेश कुमार उर्फ राजेश सिंह व चालक के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले में गिरफ्तार हाइवा वाहन चालक बिहार अंतर्गत जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी संजय यादव को पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा पहुंचा दिया. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 366/16 भादवि की धारा 353, 504, 224, 225, 379, 427, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी है.
जानकारी हो कि नगर थाना के सामने परिवहन कार्यालय परिसर में डीटीओ के स्टार्ट गाड़ी की चाबी छीन कर हाइवा गाड़ी जबरन भगा लिया गया था. इस दौरान उक्त हाइवा गाड़ी के मालिक राजेश द्वारा डीटीओ प्रेमलता मुर्मू के साथ बदसलूकी भी की गयी थी. घटना को लेकर नगर पुलिस ने वायरलेस में मामले की सूचना प्रसारित करायी थी. इसके करीब आधे घंटे बाद ही अंधरीगादर पिकेट पर उक्त हाइवा वाहन को पकड़ लिया गया था. डीटीओ प्रेमलता मुर्मू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया करा ही रही थी कि एक व्यक्ति उनकी सरकारी गाड़ी का चाबी देने नगर थाना पहुंचा था. चाबी देने वाले सुमन कुमार सिंह को नगर पुलिस ने थाने में बैठा कर पूछताछ की. मंगलवार शाम में सुमन को नगर पुलिस द्वारा पीआर बांड पर छोड़ा गया. उसके द्वारा प्रस्तुत डीटीओ के गाड़ी की चाबी की प्रस्तुति सूची बना कर प्राथमिकी में पुलिस ने संलग्न किया और कोर्ट भेजा है.
राजेश की तलाश में पुलिस ने की छापेमारी
आरोपित हाइवा मालिक राजेश कुमार उर्फ राजेश की तलाश में नगर पुलिस की टीम उसके कृष्णापुरी स्थित आवास पर मंगलवार दोपहर में छापेमारी करने पहुंची. हालांकि पुलिस को वह हाथ नहीं लगा. छापेमारी टीम के अनुसार राजेश घर से फरार था. इसके बाद नगर पुलिस की टीम उसके घर से वापस लौट आयी. छापेमारी टीम में कांड के आइओ नगर थाने के एसआइ डीके दास सहित आरबी सिंह, एएसआइ रविंद्र सिंह, डीके सिंह व काफी संख्या में सशस्त्र बल शामिल थे. उधर सूत्रों की मानें तो उसके खिलाफ पुलिस अब कोर्ट से वारंट आदि के लिये प्रे करने की तैयारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें