18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल भवनों के अधिग्रहण से बच्चों का पठन-पाठन ठप

देवघर : श्रावणी मेला के सफल संचालन, कांवरियाें-तीर्थयात्रियों की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए जिले के तीन दर्जन सरकारी स्कूल भवनों का अधिग्रहण 28 जून से 20 अगस्त तक के लिए किया गया है. अधिग्रहण किये जाने वाले सरकारी भवनों में पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस बल, सीआरपीएफ, एनडीआरएफ व चिकित्सकों के आवासन […]

देवघर : श्रावणी मेला के सफल संचालन, कांवरियाें-तीर्थयात्रियों की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए जिले के तीन दर्जन सरकारी स्कूल भवनों का अधिग्रहण 28 जून से 20 अगस्त तक के लिए किया गया है. अधिग्रहण किये जाने वाले सरकारी भवनों में पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस बल, सीआरपीएफ, एनडीआरएफ व चिकित्सकों के आवासन का इंतजाम होगा. देवघर समाहरणालय के गोपनीय शाखा द्वारा आदेश जारी होने के बाद विद्यालय में पठन-पाठन का काम बाधित है. श्रावणी मेले के लिए सरकारी स्कूलों का अधिग्रहण किये जाने की वजह से 54 दिनों तक विद्यालय में शैक्षणिक कार्य ठप रहेगा.
इससे पहले स्कूलों में मई-जून में करीब एक पखवारा तक गरमी की छुट्टी दी गयी थी. ऐसे में 70 दिनों तक बच्चों का शैक्षणिक कार्य ठप होने की वजह से सिलेबस पूरा नहीं हो सकेगा. इसकी चिंता माता-पिता व अभिभावकों को सताने लगी है. प्रशासनिक आदेश के बाद विभाग के पास कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई कैसे पूरी होगी. सबसे बड़ा सवाल है.
किस-किस सरकारी स्कूलों का किया गया अधिग्रहण
प्रशासनिक आदेश के बाद गोवर्द्धन साहित्य उच्च विद्यालय देवघर, मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय देवघर, मध्य विद्यालय बरमसिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चितोलोढ़िया, राजकीयकृत मध्य विद्यालय सातर, उच्च विद्यालय तपोवन, मध्य विद्यालय तपोवन, मध्य विद्यालय कल्याणपुर, मध्य विद्यालय कोरियासा, राजकीयकृत मध्य विद्यालय बंपास टाउन, राजकीयकृत मध्य विद्यालय ठाढ़ीदुलमपुर, राजकीयकृत मध्य विद्यालय चरकीपहाड़ी, राजकीयकृत मध्य विद्यालय पूर्णाडीह, राजकीयकृत मध्य विद्यालय दोनिहारी, आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर, राजकीयकृत मध्य विद्यालय चकाई मोड़ जसीडीह, उच्च विद्यालय जसीडीह, राजकीयकृत मध्य विद्यालय बाघमारा, राजकीयकृत मध्य विद्यारलय रोहिणी, राजकीयकृत मध्य विद्यालय चांदपुर, राजकीयकृत मध्य विद्यालय गिधनी बाघमारा, उच्च विद्यालय कोठिया, मध्य विद्यालय कोठिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खिजुरिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुनसिया, उच्च विद्यालय मोहनपुर, स्पर्श विद्यालय, मदरसा उर्दू मकतब उच्च विद्यालय देवघर, राजकीयकृत मध्य विद्यालय पुराना मीना बाजार देवघर, आरमित्रा प्लस टू स्कूल देवघर, राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय देवघर, पंडित विनोदानंद झा संस्कृत उच्च विद्यालय शिवगंगा देवघर, डीएवी पब्लिक स्कूल खिजुरिया व मध्य विद्यालय हिरणा का अधिग्रहण किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें