13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर आज करेगा प्रतिभाओं का सम्मान

तक्षशिला विद्यापीठ के ऑडिटोरियम में होगा समारोह देवघर : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 10 जुलाई को तक्षशिला विद्यापीठ के ऑडिटोरियम में 11 बजे से होगा. सम्मान समारोह का उदघाटन झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास मंत्री राज पलिवार करेंगे. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सह तक्षशिला विद्यापीठ के […]

तक्षशिला विद्यापीठ के ऑडिटोरियम में होगा समारोह
देवघर : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 10 जुलाई को तक्षशिला विद्यापीठ के ऑडिटोरियम में 11 बजे से होगा. सम्मान समारोह का उदघाटन झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास मंत्री राज पलिवार करेंगे. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सह तक्षशिला विद्यापीठ के एमडी केएन झा करेंगे. इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि देवघर विधायक नारायण दास, डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी, डीइओ उदय नारायण शर्मा, आरके मिशन के सचिव स्वामी त्यागरूपानंद जी महाराज, बीआइटी देवघर के डायरेक्टर प्रो जेके प्रसाद व पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज होंगे.
सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची
स्वामी त्याग रूपानंद महाराज, सचिव आरके मिशन विद्यापीठ,
फादर कुरियन, प्रिंसिपल, संत फ्रांसिस स्कूल देवघर
डीआर सिंह, प्राचार्य, संत जेवियर्स हाइस्कूल देवघर
आरसी शर्मा, प्राचार्य, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सातर देवघर
राम सेवक गुंजन, प्राचार्य, रेड रोज स्कूल देवघर
प्रद्युत घोष, प्राचार्य, तक्षशिला विद्यापीठ देवघर
मोहन केपी, प्राचार्य, माउंट लिटेरा जी स्कूल देवघर
9.30 से शुरू हो जायेगा रजिस्ट्रेशन
सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों का पंजीयन सुबह 9.30 बजे से आरंभ होगा. इसलिए जितने छात्रों का नाम सूची प्रकाशित हुआ है सभी प्रमाण पत्र के साथ इस अवधि में तक्षशिला विद्यापीठ पहुंच जायें और अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें. समारोह में आइसीएसइ व सीबीएसइ बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा, झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटरमीडिएट कला, विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय में जिलास्तर पर टॉप टेन रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही जेइइ-एडवांस, जेइइ-मेन की परीक्षा में रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थी एवं यूपीएससी की परीक्षा में सफल होने वाले देवघर के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा.
मुख्य प्रायोजक : 1. जीएलए यूनिवर्सिटी, मथुरा 2. मेनटॉस इंजोसर्व
सह प्रायोजक : 1. साईनाथ यूनिवर्सिटी
प्रायोजक : 1. संकल्प एजुकेशन देवघर 2. संत माइकल एंग्लो विद्यालय
3. तक्षशिला विद्यापीठ, देवघर 4. देवघर उत्कर्ष कॉलेज
5.एसकेपी विद्या विहार 6. इग्नू
7. देवसंघ नेशनल स्कूल 8. नमन-नव्या एसोसिएट्स
जेइइ-एडवांस में सफल विद्यार्थी
नाम रैंक कोटि
हर्षित श्रीवास्तव 661वां रैंक सामान्य कोटि
आशीष कुमार गौरव 492वां रैंक ओबीसी कोटि
अजीत कुमार सिंह 1259वां रैंक सामान्य कोटि
राजरानी 1700 रैंक ओबीसी कोटि
अंकित अनुराग 39 रैंक पीएच कोटि
अविनाश कुमार राय 18235 रैंक सामान्य कोटि
अभिषेक कुमार झा 25552 रैंक सामान्य कोटि
हेमंत कुमार प्रभाकर 5427 रैंक ओबीसी कोटि
सौरभ कुमार 7251 ओबीसी कोटि
जेइइ-मेंस में सफल विद्यार्थी
राजरानी को सामान्य कोटि में 1877वां रैंक व ओबीसी कोटि में 262वां रैंक
अविनाश कुमार को सामान्य काेटि में 2104वां रैंक
हर्षित श्रीवास्तव को सामान्य कोटि में 7959वां रैंक
संदीप कुमार मंडल को सामान्य कोटि में 11319वां रैंक
अभिषेक कुमार को सामान्य कोटि में 17774वां रैंक
सौरभ कुमार को सामान्य कोटि में 18731वां व ओबीसी कोटि में 4057वां रैंक
जयराम झा को सामान्य काेटि में 19558वां रैंक
राज किशोर यादव ने सामान्य कोटि में 31112वां रैंक
विपुल कुमार को सामान्य कोटि में 31705वां रैंक व ओबीसी कोटि में 7609वां रैंक
हेमंत कुमार प्रभाकर को सामान्य कोटि में 41103वां रैंक
अंकित अनुराग ने पीएच कोटि में 1376वां रैंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें