19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल के खिलाफ साझा अभियान से मिल रही सफलता

देवघर: बिहार के डीजीपी अभयानंद सपरिवार मंगलवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने बैद्यनाथ मंदिर पहुंच कर बाबा की पूजा कर आशीर्वाद लिया. इसके पश्चात स्थानीय परिसदन में देवघर जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर नक्सल मामलों पर गहन विचार-विमर्श किया. डीजीपी ने सीमावर्ती नक्सल प्रभावित इलाकों के बारे में यहां के पुलिस अधिकारियों से […]

देवघर: बिहार के डीजीपी अभयानंद सपरिवार मंगलवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने बैद्यनाथ मंदिर पहुंच कर बाबा की पूजा कर आशीर्वाद लिया. इसके पश्चात स्थानीय परिसदन में देवघर जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर नक्सल मामलों पर गहन विचार-विमर्श किया. डीजीपी ने सीमावर्ती नक्सल प्रभावित इलाकों के बारे में यहां के पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली.

पत्रकारों के सवाल पर अभयानंद ने कहा कि बिना मांगे बाबा सब कुछ देने वाले हैं. वे अपने भक्तों को खुद देते हैं इसलिये मांगने की क्या आवश्यकता है. नक्सल मामलों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नक्सल के खिलाफ बिहार में लगातार अभियान चल रहा है. सफलता भी मिल रही है. विशेष मामलों में झारखंड के डीजीपी से भी समन्वय स्थापित कर साझा अभियान चलाया जाता है. हाल के दिनों में भी दोनों राज्य की पुलिस ने साझा अभियान में सफलता हासिल की है. लगातार दोनों राज्य के पुलिस अधिकारियों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान होते रहता है.

आपसी तालमेल पर अभियान चलता है, जिसका नतीजा भी मिल रहा है. बताते चलें कि श्री अभयानंद पटना से जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से जसीडीह पहुंचे. वहां से उन्हें देवघर पुलिस की विशेष सुरक्षा में परिसदन लाया गया. देवघर पुलिस द्वारा परिसदन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. पूजा अर्चना के पश्चात कुछ देर तक परिसदन में विश्रम करने के बाद पुन: वे पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से वापस पटना लौट गये. मौके पर परिसदन में डीएसपी सीसीआर कन्हैया उपाध्याय, डीएसपी मुख्यालय नवीन शर्मा, एसडीपीओ अनिमेष नैथानी समेत कई पुलिस अधिकारी व सशस्त्र बल भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें