इसमें पुलिस ने ड्राइवर मो जफरुद्दीन (आस्ता, मधुपुर), खलासी मो सरफराज अंसारी (अड़रिया पहाड़ी, मधुपुर) चरवाहा मो शफरुद्दीन व जलाउद्दीन शेख (दुर्गापुर, मधुपुर) को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी प्राथमिकी कांड संख्या 235/16 में (जेएच17 इ- 7032) के ट्रक मालिक इसराईल मियां( नबाव मोड़,मधुपुर) समेत चालक, खलासी, चरवाह पर झारखंड गोवंशीय हत्या निषेध एक्त के तहत दर्ज किया गया है. इस कांड में एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. बताया गया कि उक्त सभी मवेशी पूर्णिया के बनमंकी हाट से खरीदकर पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट जिला स्थित लोहापुर भेजा जा रहा था.
Advertisement
पूर्णिया से बंगाल भेजा रहा था मवेशी, चार गिरफ्तार
मोहनपुर: देवघर-दुमका मुख्य पथ स्थित चोपामोड़ से बुधवार की रात दस बजे सीसीआर डीएसपी व टाईगर मोबाईल के जवानों के नेतुत्व में पुलिस ने छापेमारी कर मवेशियों से लदे दो ट्रक जब्त किये थे. दोनो ट्रक में 28 भैंस बैल थे. दोनों ट्रक के मालिक,चालक, खलासी, पशु चरवाह व पशु व्यपारी पर एसपीसीए के अवर […]
मोहनपुर: देवघर-दुमका मुख्य पथ स्थित चोपामोड़ से बुधवार की रात दस बजे सीसीआर डीएसपी व टाईगर मोबाईल के जवानों के नेतुत्व में पुलिस ने छापेमारी कर मवेशियों से लदे दो ट्रक जब्त किये थे.
दोनो ट्रक में 28 भैंस बैल थे. दोनों ट्रक के मालिक,चालक, खलासी, पशु चरवाह व पशु व्यपारी पर एसपीसीए के अवर निरीक्षक अजय कुमार दुबे ने मोहनपुर थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. मवेशी लदा ट्रक (जेएच15के-4048) के मामले में कांड संख्या 235/16 में वाहन मालिक मो नसरुल शेख(अड़रिया पहाड़ी, मधुपुर), पशु मालिक इकबाल मुखिया (बदिया मोड़, पालोजोरी), ड्राइवर मो जफरुद्दीन (आस्ता, मधुपुर), खलासी मो सरफराज अंसारी (अड़रिया पहाड़ी, मधुपुर) चरवाहा मो शफरुद्दीन व जलाउद्दीन शेख (दुर्गापुर, मधुपुर) पर पीसीए एक्ट 1960 की धारा सेक्सन 11 प पशु परिवहन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement