बुधवार को बीज व्यापारी किशन कुमार गिरिडीह से दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के व्यवसायियों को बीज की जानकारी देने के लिए गये थे. लौटते समय शाम के समय मोहनपुर बाजार पार कर चौपामोड़ की अोर बढ़े ही थे कि अचानक दो बाइक पर चार अपराधी आगे से आकर गाड़ी रोक दिया. उनलोगों ने उतरते ही दोनों अोर से गाड़ी के पास आकर मालिक को खींचकर गाड़ी से उतार लिया. फिर हथियार दिखा कर मालिक से उलझ गये. मौका देख मैं पास की झाड़ी में छिपने का प्रयास करने लगा. इस दौरान उनलोगों ने मालिक का लैपटॉप व नकद लगभग 20 हजार की छीनतई कर लौटने लगे. इस दौरान दो अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. एक गोली तो उसके पास से निकल गयी. मगर दूसरी गोली उसके पीठ में लग गयी. खुद एक बाइक वाले से मदद मांग यहां अस्पताल पहुंचा हूं. मालिक गाड़ी चलाना नहीं जानते, इसलिए वे वहीं रह गये.
Advertisement
वारदात: मोहनपुर में रमजोरिया पुल के पास का वाकया, चालक को गोली मार मैनेजर को लूटा
देवघर : देवघर-गोड्डा मुख्य मार्ग स्थित मोहनपुर थाना क्षेत्र के रमजोरिया पुल के समीप बाइक सवार चार अपराधियों ने बीज कंपनी के डिप्टी मैनेजर किशन कुमार का बोलेरो वाहन रोककर नगदी सहित लैपटॉप आदि लूट लिये. वहीं वाहन चालक शंकर राम को गोली मार दी. गंभीर रूप से जख्मी चालक का देवघर सदर अस्पताल में […]
देवघर : देवघर-गोड्डा मुख्य मार्ग स्थित मोहनपुर थाना क्षेत्र के रमजोरिया पुल के समीप बाइक सवार चार अपराधियों ने बीज कंपनी के डिप्टी मैनेजर किशन कुमार का बोलेरो वाहन रोककर नगदी सहित लैपटॉप आदि लूट लिये. वहीं वाहन चालक शंकर राम को गोली मार दी. गंभीर रूप से जख्मी चालक का देवघर सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. अपराधियों ने डिप्टी मैनेजर के साथ भी मारपीट की है. घटना बुधवार शाम करीब 6.40 बजे की है.
जख्मी चालक ने बताया पूरा घटनाक्रम
सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चालक शंकर ने बताया कि वह गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड क्षेत्र के शीतलपुर का रहनेवाला है. जबकि उसके मालिक किशन कुमार (हाइब्रीड बीज व्यापारी) हजारीबाग के रहनेवाले हैं. गिरिडीह में अस्थायी रूप से किराये के मकान में रह कर अपना व्यवसाय चलाते हैं. उनकी बोलेरो वह चलाता है.
लिफ्ट मांग कर चालक पहुंचा अस्पताल
लूटपाट की घटना के क्रम में मारपीट के भय से वाहन चालक शंकर राम पास की झाड़ी में जा छिपा. अपराधियों ने लूटपाट के बाद जाते समय चालक पर दो फायरिंग की. इसमें एक गाेली शंकर की पीठ में लगी और सीने के नीचे से बाहर निकल गयी. गोली लगने के बाद खून तेजी से बहता देख जब डिप्टी मैनेजर बदहवास हो गये, तो शंकर ने खुद ही एक बाइक सवार से मदद लेकर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचा. जहां अॉन डयूटी चिकित्सक प्रेम प्रकाश ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद सर्जन को घटना की जानकारी दी. इधर, सूचना पाकर नगर पुलिस की टीम एएसआइ एस वाजेपयी के नेतृत्व में सदल-बल छानबीन के लिए पहुंची व जख्मी चालक से घटना के बाबत पूछताछ की. बेहतर इलाज के लिए जख्मी शंकर को देर रात मेधा सेवा सदन लाया गया, जहां डॉ गौरव ने ऑपरेशन किया. डॉ संजय ने बताया कि मरीज की हालत खतरे से बाहर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement