जबकि फुटबॉल के लिए डीएसए को ट्राफी भेंट किया. मौके पर डीसी ने अपने संबोधन में कहा कि, किसी भी खेल के आयोजन सेखिलाड़ियों में आपसी समझ विकसित होती है. इसलिए समय-समय पर खेल का आयोजन जरूरी है. आने वाले 15 अगस्त को भी इस तरह का एक मैच आयोजित करने का विचार है. एसपी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि साइकिल हो या फुटबॉल. किसी भी खेल में भाग लेने से एक-दूसरे के प्रति समझ बढ़ती है. जो बच्चे खेल में भाग लेते हैं, उन सभी के अभिभावकों को बच्चों की हौसला आफजाई करनी चाहिये. इससे उनमें शहर, प्रांत व देश के लिए जज्बा बढ़ता है. मौके पर डीएसए के महासचिव युधिष्ठिर प्रसाद राय, डीएसए सचिव आशीष झा, प्रो आरएन सिंह के अलावा काफी संख्या में पत्रकार व डीएसए सदस्य मौजूद थे.
Advertisement
ओलिंपिक सप्ताह. रेस में दीपक व स्वीटी फर्स्ट
देवघर : ओलिंपिक सप्ताह के अंतर्गत देवघर जिला खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के सहयोग से बुधवार की सुबह साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस अोपेन प्रतियोगिता को दो ग्रुप (पुरुष व महिला) में आयोजित किया गया था. केके स्टेडियम से निकले इस साइकिल रेस में एसपी ए. विजयालक्ष्मी अन्य प्रतिभागियों के साथ शामिल […]
देवघर : ओलिंपिक सप्ताह के अंतर्गत देवघर जिला खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के सहयोग से बुधवार की सुबह साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस अोपेन प्रतियोगिता को दो ग्रुप (पुरुष व महिला) में आयोजित किया गया था. केके स्टेडियम से निकले इस साइकिल रेस में एसपी ए. विजयालक्ष्मी अन्य प्रतिभागियों के साथ शामिल थी, जबकि रेस को डीएफअो ममता प्रियदर्शी ने स्टेडियम से हरी झंडी दिखा कर रेस को रवाना किया.
रेस में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी केके स्टेडियम से निकलकर बजरंगी चौक, बाजला चौक होते हुए वापस केके स्टेडियम पहुंचे. प्रतियोगिता के तहत पुरुष वर्ग में दीपक कुमार को प्रथम, विरेंद्र यादव को द्वितीय व रमेश कुमार यादव तृतीय स्थान पर रहे. जबकि महिलाअों में स्वीटी कुमारी प्रथम, सपना कुमारी द्वितीय व ए. विजयालक्ष्मी(एसपी) तृतीय स्थान पर रहीं. वहीं संध्या समय केके स्टेडियम में पत्रकार एकादश बनाम डीएसए के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ, जिसमें डीएसए ने 3-0 से जीत दर्ज की.
स्टेडियम परिसर में हुआ पुरस्कार वितरण
फुटबॉल मैच के बाद डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए. विजयालक्ष्मी स्टेडियम परिसर पहुंचे. उन दोनों ने साइकिल रेस में प्रथम स्थान पर रहने वाले पुरूष व महिला विजेता को 1500 रु नकद, दूसरे स्थान के विजेता को 1000 रुपये व तीसरे स्थान के विजेता को 500 रुपये नगद राशि भेंट किये. जबकि सांत्वना पुरस्कार आतिश कुमार को दिया गया. जबकि डीसी ने एसपी को साइकिल रेस में भाग लेने के लिए विशेष तौर पर पुरस्कृत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement