Advertisement
हादसों का मंगलवार: स्कूल बस पलटी 14 बच्चे हुए घायल
देवघर: देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थानांतर्गत आमगाछी मोड़ के समीप नर्सरी-केजी कक्षा के छात्रों से भरी सनराइज द्वारिका स्कूल की बस (जेएच 15 बी 4451) पलट गयी़ घटना में 14 बच्चे घायल हो गये़ बताया जाता है कि छुट्टी के बाद छात्रों से भरी बस काफी तेज गति में थी़ आगे-आगे चल रही एक […]
देवघर: देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थानांतर्गत आमगाछी मोड़ के समीप नर्सरी-केजी कक्षा के छात्रों से भरी सनराइज द्वारिका स्कूल की बस (जेएच 15 बी 4451) पलट गयी़ घटना में 14 बच्चे घायल हो गये़ बताया जाता है कि छुट्टी के बाद छात्रों से भरी बस काफी तेज गति में थी़ आगे-आगे चल रही एक छोटी कार द्वारा अचानक ब्रेक लगाते ही स्कूल बस के चालक का संतुलन बिगड़ गया. बस सामने लाइट लगी पोल से टकराकर खेत में जाकर पलट गयी़ आसपास के लोगों ने खिड़की की तरफ से घायल बच्चों को बाहर निकाला व इलाज के लिये अस्पताल लाया़.
स्थानीय लोगों ने की मदद : स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों अंकेश कुमार, रिकेश कुमार, जैप-5 परिसर के अल्तमस खान, पवन कुमार, नितेश कुमार रजक, सिंगारडीह निवासी शाहिल कुमार, आमगाछी निवासी विक्की कुमार, चकरमा निवासी चीकू कुमार, आकाश कुमार, डुमरथर निवासी निशा कुमारी, आकांक्षा कुमारी, शिवम कुमार, श्रद्धा झा व विद्या कुमारी को सदर अस्पताल देवघर लाया गया़ ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने घायल बच्चों के प्राथमिक उपचार के बाद हालत खतरे से बाहर बतायी है़ घायल बच्चों में श्रद्धा व पवन को गंभीर चोट लगी है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कूल में छुट्टी होने के बाद बस उक्त छात्रों के छोड़ने के लिए घर जा रही थी़.
चकाई मोड़ : ट्रक-बाइक की टक्कर
जसीडीह के चकाई मोड़ के पास ट्रक व बाइक में टक्कर हो गयी. इसमें रतनपुर के प्रवीण कुमार की मौ हो गयी. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है.
चोपामोड़ : ट्रक ने ट्रैक्टर को मारा धक्का
मंगलवार की देर शाम मिक्सचर मशीन लदे ट्रैक्टर को ट्रक ने धक्का मार दिया. इस घटना में पूर्णिया के नकसेर उरांव की मौत हो गयी.
घोरमारा में सूमो ने दो बाइक में मारी टक्कर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement