विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दी. उनमें से एक बाइक छीनकर भागने लगा. घटना की सूचना चोरमारा गांव के विकास चौधरी को देने के बाद चाेरमारा गांव के ग्रामीणों ने खदेड़ कर तीन आरोपितों को दबोच लिया. उन ग्रामीणों की सूचना पर सारठ पुलिस पहुंची और देवघर निवासी बाबा परिहस्त, अंकित साव व जीतेंद्र सिंह को पकड़ कर थाना लाया. इन आरोपितों का दो साथी मदरिया निवासी संजय यादव व मधुपुर के नुनु यादव छीने गये रुपये व हथियार के साथ भाग निकलने में सफल रहा. लूटी गयी बाइक भी बरामद कर ली गयी है. एसडीपीओ ने यह भी कहा है कि देवघर के बाबा परिहस्त पर कई हत्याकांड के आरोप है. उस पर जिले के विभिन्न थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उक्त कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी नुनूदेव राय, करौं थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, सारठ थाना के ललन कुमार, नुरेन खां, मो अकल अहमद शामिल रहे.
Advertisement
सारठ: सेंट्रल बैंक के बीसी के बयान पर प्राथमिकी, लूटकांड में बाबा परिहस्त समेत तीन भेजे गये जेल
सारठ : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बीसी राजेश कुमार शाही के साथ सोमवार की शाम में हुई लूट मामले में पकड़े गये आरोपित बाबा परिहस्त समेत अंकित साव व जीतेंद्र सिंह को पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने इन आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले की […]
सारठ : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बीसी राजेश कुमार शाही के साथ सोमवार की शाम में हुई लूट मामले में पकड़े गये आरोपित बाबा परिहस्त समेत अंकित साव व जीतेंद्र सिंह को पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने इन आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले की जानकारी सारठ थाने में मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने दी है.
उन्होंने बताया कि मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपित संजय यादव व नुनु यादव की धर-पकड़ के लिये पुलिस की टीम गठित कर छापेमारी में लगायी गयी है. घटना को लेकर राजेश के बयान पर सारठ थाना कांड संख्या 95/2016 भादवि की धारा 395, 412 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में बाबा परिहस्त समेत अंकित साव, जितेन्द्र सिंह, संजय यादव व नुनु यादव को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में जिक्र है कि 27 जून को राजेश कुमार शाही बैंक से 12 हजार रुपये की निकासी कर बाइक से अपने घर धोबनिया आ रहे थे, तभी रास्ते में मदरिया मोड़ के पास चार-पांच लोगों ने बाइक रोकी व मारपीट करने लगे. इसी बीच पॉकेट से मधुपुर निवासी नुनु यादव ने रुपये छीन लिये.
बाबा परिहस्त ने स्वीकारा कि उसके ग्रुप में है कई सदस्य :
पुलिस को पूछताछ में बाबा परिहस्त ने बताया कि उन लोगों का एक ग्रुप है जिसमें अंकित साह, नुनु सिंह, मोनू मिश्रा, संजय यादव, जीतेंद्र सिंह, राहुल मिश्रा, गौरव नरौने, शंभू यादव व अन्य उसके सहयोगी हैं. यह भी बताया है कि संजय यादव के साथ मिलकर उसने राजेश को लूटने की योजना बनायी थी.
कई मामलों में आरोपित है बाबा :
2011 में राजकुमार की हत्या का मामला दर्ज, जेल भी गया
वर्चस्व क लिए जेल में बंद सबीर मियां के साथ मारपीट की, 2011-12 में मामला दर्ज
2013 में रघुनाथ मंडल हत्याकांड में मामला दर्ज, 11 माह जेल में रहा
वर्ष 2014 में चंदन मठपति की हत्या के आरोप में नगर थाना कांड संख्या-287/14 में आरोपित, एक साल जेल में रहा
वर्ष 2015 में मधुपुर में आर्म्स के साथ डकैती की योजना बनाते धराया था, जेल से 24 जून को ही छूटा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement