18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडल कार्यालय का किया घेराव

देवघर : लोहिया कर्पूरी विचार मंच के संस्थापक सह समाजवादी नेता अनिरुद्ध आजाद के नेतृत्व में सोमवार को विधवा, वृद्धावस्था पेंशन व इंदिरा आवास से वंचित लोगों ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया व एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता अपने 16 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर मीडिया से मुतातिब होते हुए […]

देवघर : लोहिया कर्पूरी विचार मंच के संस्थापक सह समाजवादी नेता अनिरुद्ध आजाद के नेतृत्व में सोमवार को विधवा, वृद्धावस्था पेंशन व इंदिरा आवास से वंचित लोगों ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया व एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता अपने 16 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर मीडिया से मुतातिब होते हुए श्री आजाद ने कहा देवघर अनुमंडल क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है, जिसको अब गरीब जनता सहने को तैयार नहीं है. आज सैकड़ों गरीबों का नाम, बीपीएएल सूची में नहीं है, जिनका नाम नहीं रहना चाहिए.
उनका नाम सूची में शामिल है. सैकड़ों गरीबों को वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिला है वो आज भी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं. पेंशन उन्हीं को मिलता है जो पेंशन की राशि को सूद पर गरीब के बीत चलाते हैं. ऐसे सैकड़ों गरीब लोग हैं जो झोपड़ी बनाकर या प्लास्टिक का छत बनाकर जीवन जीने को मजबूर हैं. मगर उन्हें इंदिरा आवास नहीं दिया गया है. आज दिव्यांगों से भी घूस लेने से कई सरकारी कार्यालय के कर्मचारी नहीं चूकते हैं.

हरकट्टा पंचायत के गरीब जनता की अोर से डीलर के खिलाफ दिये गये आवेदन पर शीघ्र कार्रर्वाई करने की मांग की है, ताकि जनता को समुचित न्याय मिल सके. जिन डीलरों पर प्राथमिकी हुई है उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाय. देवघर की जनता को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की गारंटी हो. मौके पर कमल राउत, चौरासी तांती, परमेश्वर राय, कार्तिक राय, गणेश तांती समेत सौ से अधिक विधवा व बुजुर्ग महिलाएं व दिव्यांग बच्चे शामिल थे.

कहते हैं एसडीअो
इस मुद्दे पर एसडीअो सुधीर गुप्ता ने कहा कि मांगों से संबंधित ज्ञापन मिला है. इस पर विचार-विमर्श करने के बाद जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें