Advertisement
तैयारी श्रावणी मेला की. खाद्य पदार्थों की कीमत निर्धारित
देवघर : श्रावणी मेला-2016 के सफल संचालन व आगंतुक श्रद्धालुअों की सुविधा के मद्देनजर सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में होटल व भोजनालयों के मालिकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता ने की. उन्होंने होटल व भोजनालय के मालिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला के दौरान भोजन के मूल्य व […]
देवघर : श्रावणी मेला-2016 के सफल संचालन व आगंतुक श्रद्धालुअों की सुविधा के मद्देनजर सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में होटल व भोजनालयों के मालिकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता ने की. उन्होंने होटल व भोजनालय के मालिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला के दौरान भोजन के मूल्य व गुणवत्ता का अवश्य ख्याल रखें.
वहीं देवघर आने वाले कांवरियों को साफ व स्वच्छ भोजन मुहैया करायें. ताकि जब वे अपने शहर को लौटें तो एक अच्छा संदेश लेकर जायें. इस क्रम में मारवाड़ी बासा भरपेट भोजन, चावल प्लेन अच्छी किस्म, मटर पनीर, आलू-गोभी स्पेशल, रोटी, तंदूरी रोटी, सत्तू पराठा आदि खाद्य पदार्थों की दर की समीक्षा किये जाने के बाद दर निर्धारित किया गया. बैठक में डीएसअो दिलीप कुमार सिंह, मोहनपुर एमअो नीलमणि मिश्रा, कैलाश हरनानी, अभिनंदन गुप्ता, एस राजपाल, अनुपम सिंह समेत सभी भोजनालय व मिष्ठान भंडार के अध्यक्ष, सचिव व संचालक शामिल थे.
होटल मालिकों ने दिया ब्योरा
इससे पूर्व होटल मालिकों के साथ बैठक करते हुए एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता व एसडीपीअो दीपक कुमार पांडेय ने निर्देश दिया कि प्रशासन की अोर से वाहनों के परिचालन के लिए जो रूट मैप तय किये गये हैं उसका समुचित पालन हो. किसी भी हाल में अपने होटलों के सामने अवैध पार्किंग न करें न होने दें. इस अवसर पर होटल अॉनर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने होटल टेरिफ से संबंधित पूरा ब्यौरा सौंपा. हालांकि प्रशासनिक व्यस्तताअों के कारण इसे फाइनल नहीं किया जा सका. बैठक में डीटीअो प्रेमलता मुर्मू, डीएसअो डीके सिंह, कृषि उत्पादन बाजार समिति के पणन सचिव बीके पाठक, एमअो नीलमणी मिश्रा, एमअो अखौरी शशिकांत, होटल अॉनर वेलफेयर एसो. के अध्यक्ष अलख निरंजन शर्मा, कार्यकारी महामंत्री प्रो अनिल झा, जीवन प्रकाश, होटल क्लार्क इन के प्रबंधक राजू चौधरी, बीएन मजूमदार समेत दो दर्जन से अधिक होटल मालिक शामिल थे.
" 60 में भर पेट भोजन
खाद्य सामग्री अधिकतम कीमत
मारवाड़ी बासा भरपेट भोजन 60 रु/व्यक्ति
चावल प्लेन अच्छी किस्म 25 रु/प्लेट
आलू परवल स्पेशल 50 रु/प्लेट
मटर पनीर स्पेशल 80 रु/प्लेट
आलू गोभी स्पेशल 70 रु/ प्लेट
पालक पनीर स्पेशल 80 रु/ प्लेट
पनीर बटर मशाला स्पेशल 100 रु/प्लेट
रोटी(तंदूरी) 10 रु/पीस
रोटी(तंदूरी) घी लगा हुआ 12 रु/पीस
रोटी(साधारण) 5 रु/पीस
रोटी(साधारण) घी लगा हुआ 7 रु/पीस
स्पेशल सत्तू का पराठा 30 रु/पीस
शुद्ध घी का सत्तू का पराठा 35 रु/पीस
दाल प्लेन 15 रु /प्लेट
दाल फ्राई 30 रु/प्लेट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement